पलामू: कोविड-19 के दौर में दुर्गा पूजा को लेकर सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत पूजा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरे पलामू के लिए सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है. इसके तहत जिले में 248 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किए गए हैं, जबकि तीनों अनुमंडल क्षेत्र में रिजर्व टीम को रखा गया है. रिजर्व टीम संबंधित क्षेत्र के एसडीपीओ के नेतृव में कार्रवाई होगी. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर विशेष तैयारी चल रही है.
पुलिस बल की तैनाती
गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. थाना और जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक हो चुकी है. उन्होंने आम लोगों से अपील की गई है कि सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें.
ये भी पढ़े- बिहार के लोगों को झारखंड में आरक्षण लाभ के मामले पर सुनवाई, सभी पक्षों से मांगा जवाब
संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर
दुर्गा पूजा को लेकर संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है. नक्सल इलाके में भी सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 2018 में चैनपुर और सतबरवा के इलाके में दुर्गा पूजा के दौरान हिंसक झड़प हुई थी, उन इलाकों में पुलिस की विशेष नजर है. 22 अक्टूबर से सभी इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस बल मौजूद रहेंगे.
मेदिनीनगर में लागू हुआ नया ट्रैफिक प्लान
दुर्गा पूजा को देखते हुए पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में नया ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है. बाजार के समय कई रोड को वन वे किया गया है. जबकि कई को बंद किया गया है. बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है.