पलामू: आये दिन साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. जिससे पलामू पुलिस की चुनौतियां बढ़ती ही जा रही है. जून महीने में पलामू में 7 साइबर अपराध के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि एक भी मामलों का निपटारा पुलिस नहीं कर सकी है.
पलामू, गढ़वा और लातेहार के लोग लगातार साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं, जबकि साइबर थाना खुले महीनों गुजर गए हैं. लेकिन पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन नहीं कर पायी है.
पलामू में अधिकतर मामले एटीएम ठगी से जुड़े हैं. एटीएम की क्लोनिंग या ओटीपी के माध्यम से बैंक खातों के रुपए गायब किए गए हैं. गढ़वा के नगर उंटारी, पलामू के हुसैनाबाद और लातेहार के शहरी इलाके में अधिकतर मामले इसी तरह के हैं.
मेदिनीनगर में साइबर अपराध से जुड़े कई बड़े मामलों का उद्भेदन अभी तक नहीं हो पाया है. बाजार इलाके में चेक क्लोनिंग के माध्यम से कई बड़े व्यसायियों के लाखों रुपए बैंक खातों से गायब कर दिए गए थे, लेकिन घटना के करीब एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद किसी भी मामले का उद्भेदन पुलिस नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें:- राजधानी के थाने में मची अफरी-तफरी, थानेदार की फटकार पर पुलिसकर्मी ने किया आत्महत्या का प्रयास
पलामू रेंज के डीआईजी विपुल शुक्ला बताते हैं कि पलामू में एक महीने में 7 मामले दर्ज किये गए हैं. सभी मामलों के उद्भेदन के लिए पुलिस प्रयास कर रहीं है. अधिकतर मामले एटीएम ओटीपी से जुड़े हैं.