पलामू: छतरपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर फर्जी लाइसेंस कार्ड और कई तरह के दस्तावेज बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.
मामले को लेकर छतरपुर के प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी विनीत कुमार ने बताया कि फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड इत्यादि बनाने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम मुकेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, मुकुंद प्रसाद, विनय कुमार और विजय कुमार बताया है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे को अंजाम दे रहे थे. फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोप में कांड संख्या 47/19 को दर्ज कर आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.