पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के मतनाग के इलाके से अपहृत किसान विश्वनाथ यादव के मामले में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ जारी है. एसडीपीओ लेस्लीगंज अनूप कुमार बड़ाईक पांकी में कैंप कर रहे हैं. विश्वनाथ यादव और संदिग्धों के कॉल डिटेल को पुलिस खंगाल रही है.
विश्वनाथ यादव का गुरुवार को अपहरण हो गया था. अपहृतों ने विश्वनाथ के मोबाइल से उसके बेटे को कॉल कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. इस मामले में विश्वनाथ के बेटे ने पांकी थाना में लिखित आवेदन दिया था और कुछ लोगों पर संदेह जाहिर किया था. बेटे ने पुलिस को बताया कि पैसे नहीं देने पर अपहरणकर्ताओं ने हत्या की धमकी दी है.
एसपी कर रहे मॉनिटरिंग
विश्वनाथ यादव अपहरण कांड में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है. SDPO मौके पर कैंप कर रहे हैं इलाके में सर्च अभियान जारी है. घटनास्थल लातेहार और चतरा से सटा हुआ है. वंही के पुलिस से भी संपर्क किया गया है.
ये भी पढ़े- रांची में 21 दिसंबर से आर्मी रैली, युवाओं को सेना में भर्ती के लिए जागरूक करेगी पुलिस
किसान की आर्थिक हालात ठीक नहीं
विश्वनाथ यादव छोटा किसान है और मजदूरी का भी काम करता है. उसकी आर्थिक हालात कमजोर है. उसने एक महिला से कुछ रुपये भी ले रखे हैं.