पलामूः पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को पलामू से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. पीएम मोदी पलामू के मेदिनीनगर स्थित चियांकी हवाई अड्डा पर चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. मोदी पलामू में पिछले 5 वर्षों में चौथी बार आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-पूर्वी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं सरयू राय, समर्थन में जदयू ने नहीं किया नामांकन
झारखंड में किसी भी चुनावी अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री ने पलामू से ही शुरू की है. 2014 के लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री ने पलामू से ही प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. 2014 में ही प्रधानमंत्री ने पलामू से ही विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. 2019 की शुरुआत में प्रधानमंत्री पलामू आए थे.
पीएम की जनसभा के दौरान पलामू के पांच विद्यानसभा क्षेत्र के साथ-साथ गढ़वा और लातेहार के भी प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे पलामू आएंगे और 12.20 तक मौजूद रहेंगे. पीएम इसके बाद गुमला के लिए रवाना हो जाएंगे.