ETV Bharat / state

पलामूः महादलितों को नेउरी में बसाने की योजना, नाबालिग आवेदकों के आधार पर आम इस्तेहार - पलामू न्यूज

पलामू के मुरूमातू इलाके से बेघर किए गए महादलित परिवारों को नेउरी गांव में बसाया जा रहा है. इसे लेकर इश्तेहार चिपकाया गया है.

Plan to settle Mahadalits in Neuri palamu
Plan to settle Mahadalits in Neuri palamu
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:41 AM IST

पलामूः जिले के पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातू में उजाड़े गए महादलित परिवारों को नेउरी गांव में बसाए जाने की योजना(Plan to settle Mahadalits in Neuri) है. इस संबंध में पांडु अंचल कार्यालय द्वारा एक आम इस्तेहार चिपकाया गया है. पांडु अंचल कार्यालय द्वारा आम इस्तेहार में लिखा गया है कि महादलित नाबालिग आवेदकों के आधार पर नेउरी में 0.02 एकड़ बंदोबस्त किया जाना है. इस्तेहार में लिखा गया है कि 19 सितंबर तक किसी भी प्रकार की आपत्ति को दर्ज करवाई जा सकती है. 19 सितंबर के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति पर सुनवाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः पलामू महादलित बस्ती मामलाः सांसद ने घटना को बताया बड़ी साजिश, निलंबित हो सीओ और थानेदार


नेउरी में जिस जमीन को देखा गया है उसे प्रशासन ने गैरमजरूआ बताया है. आवेदक महादलितों का पता पांडु का पुराना थाना भवन बताया गया है. आवेदक अनाथ हैं. जिस इलाके में महादलितों को बसाया जा रहा है. वह इलाका पांडू थाना के पुराने भवन से करीब छह किलोमीटर दूर है. जबकि जिस जगह से उन्हें उजाड़ा गया है. उस जगह से करीब तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है. पलामू जिला प्रशासन ने जाड़े के सभी महादलित परिवारों को बसाने और जमीन बंदोबस्त करने का वादा किया था. वादों के तहत जिला प्रशासन ने यह पहल की है.

मुरुमातु में उजाड़े गए महादलितों के करीब 14 परिवार पांडु थाना के पुराने भवन में रह रहे हैं. 29 अगस्त को मुरुमातु के इलाके से उन्हें उजाड़ दिया गया था. पूरे मामले को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था. जिस जगह से महादलितों को उजाड़ा गया है. उस जगह को बैरिकेडिंग कर धारा 144 लागू कर दी गई है. मौके पर दोनों पक्षों के जाने की मनाही है. प्रशासनिक टीम लगातार महादलितों को मदद उपलब्ध करवा रही है. पुराने थाना भवन में महादलित पुलिस की निगरानी में हैं.

पलामूः जिले के पांडू थाना क्षेत्र के मुरूमातू में उजाड़े गए महादलित परिवारों को नेउरी गांव में बसाए जाने की योजना(Plan to settle Mahadalits in Neuri) है. इस संबंध में पांडु अंचल कार्यालय द्वारा एक आम इस्तेहार चिपकाया गया है. पांडु अंचल कार्यालय द्वारा आम इस्तेहार में लिखा गया है कि महादलित नाबालिग आवेदकों के आधार पर नेउरी में 0.02 एकड़ बंदोबस्त किया जाना है. इस्तेहार में लिखा गया है कि 19 सितंबर तक किसी भी प्रकार की आपत्ति को दर्ज करवाई जा सकती है. 19 सितंबर के बाद किसी भी प्रकार की आपत्ति पर सुनवाई नहीं होगी.

ये भी पढ़ेंः पलामू महादलित बस्ती मामलाः सांसद ने घटना को बताया बड़ी साजिश, निलंबित हो सीओ और थानेदार


नेउरी में जिस जमीन को देखा गया है उसे प्रशासन ने गैरमजरूआ बताया है. आवेदक महादलितों का पता पांडु का पुराना थाना भवन बताया गया है. आवेदक अनाथ हैं. जिस इलाके में महादलितों को बसाया जा रहा है. वह इलाका पांडू थाना के पुराने भवन से करीब छह किलोमीटर दूर है. जबकि जिस जगह से उन्हें उजाड़ा गया है. उस जगह से करीब तीन से चार किलोमीटर की दूरी पर है. पलामू जिला प्रशासन ने जाड़े के सभी महादलित परिवारों को बसाने और जमीन बंदोबस्त करने का वादा किया था. वादों के तहत जिला प्रशासन ने यह पहल की है.

मुरुमातु में उजाड़े गए महादलितों के करीब 14 परिवार पांडु थाना के पुराने भवन में रह रहे हैं. 29 अगस्त को मुरुमातु के इलाके से उन्हें उजाड़ दिया गया था. पूरे मामले को लेकर बड़ा हंगामा हुआ था. जिस जगह से महादलितों को उजाड़ा गया है. उस जगह को बैरिकेडिंग कर धारा 144 लागू कर दी गई है. मौके पर दोनों पक्षों के जाने की मनाही है. प्रशासनिक टीम लगातार महादलितों को मदद उपलब्ध करवा रही है. पुराने थाना भवन में महादलित पुलिस की निगरानी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.