पलामूः नए वर्ष के स्वागत को लेकर पलामू के पिकनिक स्पॉट तैयार है. साल 2020 कोरोना के नाम रहा. इस काल से बाहर निकलते हुए अब लोग नए वर्ष के स्वागत में लग गए हैं. नए वर्ष की शुरुआत होगी और जश्न में लोग डूब जाएंगे. पलामू के पिकनिक स्पॉट केचकी संगम, अमानत किनारा, सोन का किनारा समेत कई स्पॉट पर नए वर्ष के दौरान भारी भीड़ होती है. नए वर्ष के बीच पलामू जिला प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. पलामू डीसी शशि रंजन ने नए वर्ष पर लोगों को बधाई दी है, साथ ही कोविड 19 को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने की अपील की है. उन्होंने आम लोगो से पिकनिक स्पॉट पर सावधानी बरतने को कही है.
इसे भी पढ़ें- पलामू: बंध्याकरण के बाद महिला की मौत, परिजन और ग्रामीणों ने किया बवाल
पिकनिक स्पॉट पर तैनात रहेगी पुलिस बल
पिकनिक स्पॉट पर पुलिस को तैनात किया गया है, साथ ही शहर और ग्रामीण इलाके में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पलामू एसपी संजीव कुमार ने नए वर्ष को लेकर बधाई दी है. उन्होंने बताया कि पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल को तैनात किया गया है, कई इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि नए वर्ष के जश्न में लोग अपना ख्याल रखें, ड्राइविंग के दौरान लोग नशापान नहीं करें, साथ ही अधिक पानी वाले क्षेत्रों में सावधान रहें.