पलामूः पलामू जिले में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 33 प्रतिशत लोगों ने ही वैक्सीन ली है. पलामू में वैक्सीनेशन और कोविड-19 के हालात को लेकर डीसी शशि रंजन ने वर्चुअल तरीके से जिले के सभी बीडीओ, मुखिया और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों से बैठक की. बैठक में कहा गया कि कोविड-19 कितनी तरह लहर के लिए सभी लोगों को तैयार रहने की जरूरत है. कोविड-19 में वैक्सीनेशन की महत्वपूर्ण भूमिका है. 45 वर्ष से अधिक सभी लोगों को वैक्सीन लेने की जरूरत है.
28 और 29 मई को पंचायत स्तर पर लगेगी वैक्सीन
बैठक में कहा गया कि पलामू में 28 और 29 मई को पंचायत स्तर पर वैक्सीन लगाई जाएगी. सभी अधिकारियों व जनप्रतिनिधि वैक्सीनेशन को लेकर जागरूक करें. इस दौरान बताया गया कि पलामू के सुदूरवर्ती क्षेत्र जहां लोग वैक्सीन लेने नहीं पा रहे हैं वहां के लिए मोबाइल वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा.