पलामू: प्रधानमंत्री आवास योजना में रिश्वत मांगने के आरोपी स्वयंसेवक को कार्य मुक्त कर दिया गया है, जबकि मामले में पंचायत सेवक को निलंबित कर दिया गया है. पंचायत सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. मामला पाटन प्रखंड के महुलिया पंचायत का है.
यह भी पढ़ें: वाहनों में बोर्ड लगाने संबंधी अधिसूचना के बाद भी उड़ा रहे कानून की धज्जियां, सख्ती से नियम पालन कराने की जरूरत
जनता दरबार में शुक्रवार को एक महिला ने पंचायत सेवक और स्वयं सेवक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए डीसी से शिकायत की थी. मामले में डीसी ने जांच कमेटी का गठन किया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद पंचायत सेवक और स्वयंसेवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों पर 20 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप है.