पलामूः जिले के मनातू थाना क्षेत्र के बाल मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं, उनकी जानकारी परिजनों को नहीं मिल पा रही है. आरोप है कि बच्चों को ले जाने वाले ठेकेदार ने परिजनों से बच्चों की बातचीत कराना बंद कर दिया है और दिल्ली में बच्चे कहां हैं इसकी जानकारी भी परिजनों को नहीं दे रहा है. पूरे मामले की शिकायत परिजनों ने बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) से की है. शिकायत मिलने के बाद बाल संरक्षण समिति ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-लातेहार मंडल कारा में फायरिंग से सनसनी, जांच में जुटा प्रशासन
जानकारी के अनुसार मनातू थाना क्षेत्र के देवडीह के दो नाबालिग बच्चों को एक ठेकेदार अक्टूबर-नवम्बर 2020 में दिल्ली ले गया था. शुरुआत में ठेकेदार ने परिजनों से बच्चों की बात कराई थी, उसने बताया था कि बच्चे दिल्ली में हैं. अब उसने बच्चों का परिजनों से बात कराना बंद कर दिया है. आरोप है वह बच्चों का पता भी नहीं बता रहा है. मामले में परिजनों ने कई जगह गुहार लगाई है मगर उनकी गुहार नहीं सुनी गई. अब परिजनों ने सीडब्ल्यूसी से मदद की मांग की है.