ETV Bharat / state

मात्र 90 रुपये के लिए दोस्तों ने ले ली थी दुकानदार की जान, तीन आरोपी गिरफ्तार - पलामू समाचार

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड का खुलासा किया.

palamu-sp-chandan-kumar-sinha-press-conference-about-to-shopkeeper-nakul-singh-murder-case
पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:52 PM IST

पलामूः पलामू पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र के विनायक में दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और फायर की गई गोली का खोखा बरामद किया है. इसको लेकर रविवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

ये भी पढ़ें-फागुन के रंग में डूबे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- चोर बन गए नेता, डकैत बन गए एमएलए

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास भुइयां, संदीप कुमार और नित्यम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि संदीप कुमार ने ही दुकानदार नकुल को गोली मारी थी. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मात्र 90 रुपये के लिए दुकानदार की हत्या की गई थी. हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी.

नकुल हत्याकांड में एसपी का बयान

घटनाक्रम के बारे में एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी नकुल सिंह के दुकान में बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान बिल 340 रुपये का हुआ था. आरोपियों के पास 250 रुपये थे, बाकी के 90 रुपये के लिए तीनों की नकुल से बहस होने लगी. विवाद बढ़ा तो नकुल ने संदीप को पकड़ लिया. इसी दौरान संदीप ने नकुल को गोली मार दी. सिन्हा ने बताया कि हत्या के बाद परिजनों ने दूसरे शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला खुला.

इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार आरोपी और एफआईआर के आरोपियों के बीच संबंध है या नहीं. एसपी ने बताया कि हथियार बेचने वाले का नाम भी पुलिस को पता चल गया है. पुलिस पूरे मामले में अभियान चला रही है. एसपी ने बताया संदीप को हथियार रखने का शौक था.

पलामूः पलामू पुलिस ने तरहसी थाना क्षेत्र के विनायक में दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर मामले का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया देसी कट्टा और फायर की गई गोली का खोखा बरामद किया है. इसको लेकर रविवार को एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

ये भी पढ़ें-फागुन के रंग में डूबे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- चोर बन गए नेता, डकैत बन गए एमएलए

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि दुकानदार नकुल सिंह हत्याकांड के आरोपी विकास भुइयां, संदीप कुमार और नित्यम कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि संदीप कुमार ने ही दुकानदार नकुल को गोली मारी थी. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मात्र 90 रुपये के लिए दुकानदार की हत्या की गई थी. हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी.

नकुल हत्याकांड में एसपी का बयान

घटनाक्रम के बारे में एसपी ने बताया कि तीनों आरोपी नकुल सिंह के दुकान में बैठ कर शराब पी रहे थे. इस दौरान बिल 340 रुपये का हुआ था. आरोपियों के पास 250 रुपये थे, बाकी के 90 रुपये के लिए तीनों की नकुल से बहस होने लगी. विवाद बढ़ा तो नकुल ने संदीप को पकड़ लिया. इसी दौरान संदीप ने नकुल को गोली मार दी. सिन्हा ने बताया कि हत्या के बाद परिजनों ने दूसरे शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस ने अनुसंधान किया तो मामला खुला.

इस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि पुलिस यह पता लगा रही है कि गिरफ्तार आरोपी और एफआईआर के आरोपियों के बीच संबंध है या नहीं. एसपी ने बताया कि हथियार बेचने वाले का नाम भी पुलिस को पता चल गया है. पुलिस पूरे मामले में अभियान चला रही है. एसपी ने बताया संदीप को हथियार रखने का शौक था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.