पलामू: राज्यभर में चर्चित पलामू के मुरारी ज्वेलर्स लूट कांड के मास्टर माइंड सौरव राम को मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस रिमांड पर लेगी. सौरव राम को कुछ दिनों पहले जेवरात लूट के मामले में रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया था. सौरव राम पलामू के मेदिनीनगर का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार सौरव राम ने झारखंड, बिहार, यूपी, बंगाल समेत कई इलाकों में जेवरात लूट की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है.
20 सितंबर 2020 को मेदिनीनगर के बाजार क्षेत्र में मुरारी ज्वेलर्स नामक दुकान में लाखों की लूट हुई थी. उस दौरान एफआईआर में पीड़ित दुकानदार ने कम मात्रा में लूट को बताया था, लेकिन गैंग पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ था कि 60 लाख से भी अधिक के जेवरात की लूट हुई थी. पूरे मामले में पलामू पुलिस ने अभियान चलाकर झारखंड बिहार से आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था. जबकि घटना का मास्टरमाइंड सौरव राम फरार चल रहा था. सौरव राम ने ही पूरी लूट की साजिश रची थी.
मेदिनीनगर टाउन थानेदार अरुण कुमार महथा ने बताया कि पुलिस जल्द ही सौरव राम को रिमांड पर लेगी. सौरव राम के घर की कुर्की जब्ती पहले ही हो चुकी है. सौरव राम ने बिहार के इलाके में भी बड़ी जेवरात लूट की घटना को अंजाम दिया था, लूट के जेवरात रांची के इलाके में बरामद हुए थे. हालांकि उस दौरान सौरव पकड़ा नहीं गया था, लेकिन हाल ही में रांची के लालपुर थाना की पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.