पलामू: वर्ष 2022 में पलामू पुलिस नए रंग और नए तेवर में नजर आएगी. इस साल पलामू पुलिस पब्लिक फ्रेंडली भी दिखेगी. पब्लिक को पुलिस अधिकारियों को अपनी समस्या बताने के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें-Happy New Year 2022 : ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड में नए साल का जश्न शुरू
बता दें कि अक्सर थानों या जिले के पुलिस अधिकारियों के पास अपनी समस्याओं को रखने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है. पलामू अति नक्सल प्रभावित इलाका है. इसके अलावा यहां कई आपराधिक गिरोह सक्रिय हैं. नक्सलियों और अपराधियों खिलाफ अभियान के दौरान टॉप अधिकारी कार्यालयों से बाहर रहते हैं, ये भी समस्या है, जिसका खमियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है. इस कारण पब्लिक अपनी समस्या अफसरों को नहीं बता पाती, लोगों को पता भी नहीं चलता कि अफसर कब मिलेंगे. इसको लेकर नए साल में पलामू एसपी ने पहल की है. पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 2022 में अधिकारी जनता से मिलने के लिए समय तय करें और पब्लिक फ्रेंडली बनें.
हर रैंक के अफसर का समय तय
पलामू एसपी सिन्हा ने इस संबंध में आदेश जारी कर कहा है कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रत्येक दिन एक घंटा आम लोगों से मुलाकात करेंगे. सभी थाना प्रभारी प्रतिदिन सुबह के 10से 11 बजे तक आम लोगों से मुलाकात करेंगे, अंचल निरीक्षक 11 से 12 बजे तक आम लोगों से मुलाकात करेंगे. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी 12 से 01 बजे तक आम लोगों से मुलाकात करेंगे, जबकि पलामू एसपी 12 से 01 बजे तक प्रतिदिन आम लोगों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे. इस दौरान अगर पुलिस अधिकारी व्यस्त रहेंगे तो उनके कार्यालयों में कर्मचारी आवेदन को प्राप्त करेंगे और वरीय अधिकारियों को सूचना देंगे.
दूसरे वक्त भी समस्या सुनेंगे, लेकिन निर्धारित समय पर मुलाकात अनिवार्य
एसपी के आदेश में कहा गया है कि समय निर्धारित करने का लक्ष्य आम लोगों से मुलाकात को सुलभ बनाना है. ऐसा नहीं है कि सिर्फ निर्धारित समय पर ही अधिकारी मुलाकात करेंगे अन्य वक्त पर भी पुलिस अधिकारी आम लोगों से मुलाकात करेंगे, लेकिन इस समय अनिवार्य रूप से जनता की समस्या ही सुनेंगे.