ETV Bharat / state

Palamu News: डॉन सुजीत सिन्हा की पत्नी तक पहुंचना था हथियार, मध्य प्रदेश के इंदौर से लाखों में खरीदे गए थे आर्म्स

पलामू पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. यह जखीरा डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह का था. हथियारों के साथ एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. यह हथियार सुजीत सिन्हा की पत्नी तक पहुंचना था.

Palamu police revealed that arms were to reach don Sujit Sinha wife arms were bought from Indore Madhya Pradesh
Palamu police revealed that arms were to reach don Sujit Sinha wife arms were bought from Indore Madhya Pradesh
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 1:04 PM IST

Updated : Aug 22, 2023, 1:32 PM IST

पलामूः कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियारों का जखीरा पलामू में पकड़ा गया है, जिसमें आठ सेमी ऑटोमैटिक 7.65 एमएम का पिस्टल है और 20 गोली शामिल हैं. हथियारों के साथ गिरफ्तार तस्कर मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा पलामू के पाटन का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियारों को पुलिस ने किया जब्त, छतीसगढ़ से पलामू पहुंचा था जखीरा

मयंक वर्मा ही सुजीत सिन्हा गिरोह को हथियार मुहैया करवाता है. मयंक को कुछ महीने पहले रांची में एटीएस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद वह फिर से सुजीत सिन्हा के लिए काम करने लगा, जेल जाने से पहले लंबे समय से वह सुजीत गैंग के लिए काम कर रहा था. दरसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियार इंदौर से छत्तीसगढ़ होते हुए पलामू के इलाके में आ रहा है.

इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने सटीक सूचना पर रेहला थाना क्षेत्र में एक यात्री बस में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के क्रम में बस से उतर कर एक यात्री भागने लगा, पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा के रूप में हुई. मयंक वर्मा के पास से आठ पिस्टल और 20 गोली बरामद हुआ है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार मयंक वर्मा पर रांची के चार अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज है. वह जेल गया था, फरवरी 2023 में जेल से बाहर निकला है. मयंक सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा के बॉडीगार्ड का काम करता था.

रांची और पलामू को दहलाने की थी साजिश, तस्करों को दी गई है मोटी रकमः गिरफ्तार मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा ने पुलिस को कई बड़ी जानकारी दी है. मयंक ने पुलिस को बताया है कि हथियारों का यह जखीरा सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा तक जाना था. उसके बाद रांची और पलामू में मौजूद सुजीत सिन्हा के गुर्गों को यह हथियार दिया जाना था. सुजीत सिन्हा गिरोह ने रांची और पलामू के इलाके में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना तैयार की है. बरामद हथियार इन्ही आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किया जाना था.

सुजीत सिन्हा गिरोह को संभाल रही है रिया सिन्हा, गिरोह को नए सिरे से खड़ा करने की फिराक मेंः सुजीत सिन्हा फिलहाल झारखंड के खूंटी जेल में बंद है. सुजीत सिन्हा के जेल जाने के बाद पत्नी रिया सिन्हा ने गिरोह की कमान को संभाला है. रिया सिन्हा गिरोह को नए सिरे से खड़ा करना चाहती है. हाल के दिनों ने पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें सुजीत सिन्हा का भाई अरुण कुमार सिन्हा पकड़ा गया था. अरुण सिन्हा छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहता था. इससे पहले सुजीत का एक गुर्गा पकड़ा गया था. गिरफ्तार गुर्गा सुजीत सिन्हा के लिए रंगदारी की रकम को इकट्ठा करता था.

पलामूः कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह के खिलाफ पलामू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियारों का जखीरा पलामू में पकड़ा गया है, जिसमें आठ सेमी ऑटोमैटिक 7.65 एमएम का पिस्टल है और 20 गोली शामिल हैं. हथियारों के साथ गिरफ्तार तस्कर मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा पलामू के पाटन का रहने वाला है.

ये भी पढ़ेंः Jharkhand News: सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियारों को पुलिस ने किया जब्त, छतीसगढ़ से पलामू पहुंचा था जखीरा

मयंक वर्मा ही सुजीत सिन्हा गिरोह को हथियार मुहैया करवाता है. मयंक को कुछ महीने पहले रांची में एटीएस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था. जेल से निकलने के बाद वह फिर से सुजीत सिन्हा के लिए काम करने लगा, जेल जाने से पहले लंबे समय से वह सुजीत गैंग के लिए काम कर रहा था. दरसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि सुजीत सिन्हा गिरोह के हथियार इंदौर से छत्तीसगढ़ होते हुए पलामू के इलाके में आ रहा है.

इसी सूचना के आलोक में पलामू पुलिस ने एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी ने सटीक सूचना पर रेहला थाना क्षेत्र में एक यात्री बस में सर्च अभियान चलाया. इस सर्च अभियान के क्रम में बस से उतर कर एक यात्री भागने लगा, पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ा. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा के रूप में हुई. मयंक वर्मा के पास से आठ पिस्टल और 20 गोली बरामद हुआ है. पलामू एसपी रिष्मा रमेशन ने बताया कि गिरफ्तार मयंक वर्मा पर रांची के चार अलग अलग थानों में एफआईआर दर्ज है. वह जेल गया था, फरवरी 2023 में जेल से बाहर निकला है. मयंक सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा के बॉडीगार्ड का काम करता था.

रांची और पलामू को दहलाने की थी साजिश, तस्करों को दी गई है मोटी रकमः गिरफ्तार मनीष कुमार राम उर्फ मयंक वर्मा ने पुलिस को कई बड़ी जानकारी दी है. मयंक ने पुलिस को बताया है कि हथियारों का यह जखीरा सुजीत सिन्हा की पत्नी रिया सिन्हा तक जाना था. उसके बाद रांची और पलामू में मौजूद सुजीत सिन्हा के गुर्गों को यह हथियार दिया जाना था. सुजीत सिन्हा गिरोह ने रांची और पलामू के इलाके में कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने की योजना तैयार की है. बरामद हथियार इन्ही आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किया जाना था.

सुजीत सिन्हा गिरोह को संभाल रही है रिया सिन्हा, गिरोह को नए सिरे से खड़ा करने की फिराक मेंः सुजीत सिन्हा फिलहाल झारखंड के खूंटी जेल में बंद है. सुजीत सिन्हा के जेल जाने के बाद पत्नी रिया सिन्हा ने गिरोह की कमान को संभाला है. रिया सिन्हा गिरोह को नए सिरे से खड़ा करना चाहती है. हाल के दिनों ने पलामू पुलिस ने सुजीत सिन्हा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी. जिसमें सुजीत सिन्हा का भाई अरुण कुमार सिन्हा पकड़ा गया था. अरुण सिन्हा छत्तीसगढ़ के रायपुर में रहता था. इससे पहले सुजीत का एक गुर्गा पकड़ा गया था. गिरफ्तार गुर्गा सुजीत सिन्हा के लिए रंगदारी की रकम को इकट्ठा करता था.

Last Updated : Aug 22, 2023, 1:32 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.