ETV Bharat / state

पलामू को पॉलीथिन मुक्त बनाने की पहल, पुलिस ने कोयल नदी तट पर चलाया सफाई अभियान

पलामू पुलिस ने शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कोयल नदी तट पर सफाई अभियान चलाया. इस दौरान घाट को स्वच्छ रखने के लिए अपील भी लिखवाई.

Palamu police cleanliness drive
पुलिस ने कोयल नदी तट पर चलाया सफाई अभियान
author img

By

Published : Oct 5, 2021, 1:09 PM IST

पलामूः नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं. इन दिनों पलामू पुलिस शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कोयल नदी तट पर सफाई अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी परिवार एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक कंचन सिंह ने किया. इस दौरान नदी किनारे से पॉलीथिन और अन्य कचरा इकट्ठा कर दूसरी जगह फेंकवाया गया.

ये भी पढ़ें-एसडीएम काजा की पर्यटकों से अपील, कहा- लाहौल स्पीति की सुंदरता को बनाए रखने में करें सहयोग

घाट पर सफाई के लिए अपील

पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में लोगों को साथ जोड़ने के लिए भी पुलिस ने पहल की है. इसके लिए पुलिस ने घाट पर गंदगी न फेंकने के लिए स्लोगन लिखवाए. साथ ही लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने और नदी के घाट को साफ रखने संबंधी अपील लिखवाई. इस संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें.

देखें पूरी खबर

...तो कराएंगे कानूनी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि 50 माइक्रोन से नीचे की पॉलीथिन प्रतिबंधित है. इसका इस्तेमाल गैर कानूनी है. अभी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ तो नगर निगम और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

लोग निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी और परिवार एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक कंचन सिंह ने भी लोगों से कोयल नदी के घाट पर गंदगी न फेंकने की अपील की है. उनका कहना है कि तटीय क्षेत्र में लोग पॉलीथिन, रैपर समेत अन्य गंदगी फेंक देते हैं. यह घाट की सुंदरता को नुकसान पहुंचाती है, जिसका हमारे मन पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है. हमें अपने आसपास को साफ-सुथरा रखने के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए.


पलामू में रोजाना एक क्विंटल पॉलीथिन की खपत

पलामू में बड़ी संख्या में लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक पलामू में प्रतिदिन एक क्विंटल पॉलीथिन की खपत है और इसका अवैध कारोबार चल रहा है. पिछले एक वर्ष में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई में एक क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त हुई हैं और दो दर्जन लोगों पर फाइन हुआ है.

पलामूः नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने वाली पुलिस ने पर्यावरण संरक्षण की तरफ भी कदम बढ़ा दिए हैं. इन दिनों पलामू पुलिस शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए कोयल नदी तट पर सफाई अभियान चलाया. इस अभियान का नेतृत्व पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा और उनकी पत्नी परिवार एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक कंचन सिंह ने किया. इस दौरान नदी किनारे से पॉलीथिन और अन्य कचरा इकट्ठा कर दूसरी जगह फेंकवाया गया.

ये भी पढ़ें-एसडीएम काजा की पर्यटकों से अपील, कहा- लाहौल स्पीति की सुंदरता को बनाए रखने में करें सहयोग

घाट पर सफाई के लिए अपील

पर्यावरण संरक्षण की मुहिम में लोगों को साथ जोड़ने के लिए भी पुलिस ने पहल की है. इसके लिए पुलिस ने घाट पर गंदगी न फेंकने के लिए स्लोगन लिखवाए. साथ ही लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे आने और नदी के घाट को साफ रखने संबंधी अपील लिखवाई. इस संबंध में पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि पलामू पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल न करें.

देखें पूरी खबर

...तो कराएंगे कानूनी कार्रवाई

एसपी ने बताया कि 50 माइक्रोन से नीचे की पॉलीथिन प्रतिबंधित है. इसका इस्तेमाल गैर कानूनी है. अभी पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है, लेकिन हालात में सुधार नहीं हुआ तो नगर निगम और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर कानूनी कार्रवाई करेंगे.

लोग निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी

पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा की पत्नी और परिवार एवं समाज कल्याण विभाग में सहायक निदेशक कंचन सिंह ने भी लोगों से कोयल नदी के घाट पर गंदगी न फेंकने की अपील की है. उनका कहना है कि तटीय क्षेत्र में लोग पॉलीथिन, रैपर समेत अन्य गंदगी फेंक देते हैं. यह घाट की सुंदरता को नुकसान पहुंचाती है, जिसका हमारे मन पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है. हमें अपने आसपास को साफ-सुथरा रखने के लिए सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए.


पलामू में रोजाना एक क्विंटल पॉलीथिन की खपत

पलामू में बड़ी संख्या में लोग पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक पलामू में प्रतिदिन एक क्विंटल पॉलीथिन की खपत है और इसका अवैध कारोबार चल रहा है. पिछले एक वर्ष में मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में प्रशासनिक कार्रवाई में एक क्विंटल से अधिक पॉलीथिन जब्त हुई हैं और दो दर्जन लोगों पर फाइन हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.