पलामू: कुछ मजदूर जालंधर से अपने शहर पंहुचे थे. बताया जा रहा है कि मजदूर क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने के दौरान भाग गए. हालांकि कुछ ही घंटों के अंदर पुलिस ने सभी को खोज लिया और क्वॉरेंटाइन सेंटर तक पहुंचाया.
बुधवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1 हजार 188 मजदूर पलामू पंहुचे थे. सभी मजदूरों को चियांकि हवाई अड्डा पर स्क्रीनिंग के बाद क्वॉरेंटाइन भेजा जाना था. वहीं, पलामू के तरहसी के इलाके के मजदूरों को मेदिनीनगर के ब्राह्मण हाई स्कूल और कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया जाना था. दोनों जगहों के लिए दो बसों से मजदूर चियांकि हवाई अड्डा से निकले थे. जिसके बाद सभी मजदूर रेडमा में बस से उतर कर भाग गए.
ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी अध्यक्ष को दिल का दौरा, रिम्स में हुए भर्ती
बता दे कि इस दौरान बस में दण्डाधिकारी की बात किसी ने नहीं मानी, बाद में इस बात की जानकारी वरीय अधिकारियों को मिली तो, पुलिस ने मजदूरों की खोजबीन शुरू कर दी. वहीं, देर शाम सभी मजदूरों को मेदिनीनगर पांकी रोड पर पोखराहा के पास पकड़ा गया. जिसके बाद सभी मजदूरों को क्वॉरेंटाइन सेंटर पहुंचाया गया.