पलामू: जिला पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है. दोनों इतने शातिर थे कि पहले गाड़ी को किराया पर लेते थे, उसके बाद लूट की घटना को अंजाम देते थे. लूट के आरोप में गिरफ्तार निशांत कुमार सिंह और आलोक राज ने पुलिस के समक्ष कई राज उगले हैं. निशांत चैनपुर के नेउरा जबकि आलोक बिहार के औरंगाबाद जिला के नबीनगर के रहने वाले हैं. रांची के मनातू के हीरालाल महतो से निशांत और आलोक ने गढ़वा के रंका जाने के नाम पर कार को किराए पर ली थी.
ये भी पढ़ें बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा होगी जल्द, दूसरे दलों से आये नेताओं को मिल सकती है संगठन में जगह
किराए पर लेने के बाद कार को पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सलतुआ जंगल मे निशांत और आलोक ने हीरालाल से लूट ली. इस दौरान गाड़ी लॉक हो गई. गाड़ी लॉक होने के बाद निशांत और आलोक फरार हो गए, जबकि इसकी सूचना हीरालाल ने पुलिस को दी. पुलिस ने मौके से कार को बरामद किया और दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. हीरालाल ने पुलिस को बताया था 3,200 रुपये में कार को बुक किया गया था.