पलामूः नेशनल हाइवे पर एक गिरोह ने लूटपाट की योजना तैयार की. पहली बार लूट की घटना को भी अंजाम दिया, लेकिन जिस व्यक्ति से लूटपाट की गई वह व्यक्ति गिरोह के एक सदस्य का रिश्तेदार निकला. बाद में मामला किसी तरह मैनेज हुआ. लूटकांड के पीड़ित व्यक्ति को सारा सामान और बाइक वापस कर दिया गया. रिश्तेदार होने के कारण पूरा मामला पुलिस के समक्ष नहीं गया. लेकिन दूसरी बार लूट की घटना को अंजाम देने के बाद गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार कर लिए गए. पुलिस ने गिरफ्तार गिरोह के सदस्यों के पास से लूट की बाइक और अन्य सामग्री को बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः रांची पुलिस ने 14 लुटेरों को किया गिरफ्तार, पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे थे अपराधी
दरअसल 17 अगस्त को पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के दुबियाखाड़ में नेशनल हाईवे 75 पर लातेहार के बरवाडीह के रहने वाले अरुण ओझा नामक व्यक्ति के साथ लूटपाट हुई थी. अपराधियों ने अरुण ओझा से बाइक और मोबाइल लूट लिया था. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कई अहम जानकारी मिली है. जिसके बाद सतबरवा और पाटन थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर घटना को अंजाम देने के आरोपी राजन कुमार पासवान, अरमान अंसारी और कंचन कुमार को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीनों आरोपी पलामू के पाटन थाना क्षेत्र के सिक्की कला गांव के रहने वाले हैं.
सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे, जिस कारण पुलिस के लिए चुनौती थी. पुलिस ने पूरे मामले में अनुसंधान करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने एक रिश्तेदार के साथ भी लूटपाट की थी. लेकिन पहचान होने के कारण मामला उजागर नहीं हुआ था. इस छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर अरुण कुमार महथा, सतबरवा थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, पाटन थाना प्रभारी गुलशन गौरव, सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार गुप्ता, शिव कुमार, रॉबिंस कुमार शामिल थे.