ETV Bharat / state

पलामू सांसद ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात, नेवी जवान की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग - पलामू सांसद ने नेवी जवान हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की

नेवी जवान सूरज कुमार दुबे की हत्या मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सीबीआई जांच कराने की मांग की है. डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक की.

Palamu MP Vishnu Dayal Ram met Defense Minister Rajnath Singh
पलामू सांसद ने रक्षा मंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 9:04 PM IST

पलामू: नेवी जवान सूरज कुमार दुबे की हत्या मामले में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की है. रक्षा मंत्री ने पलामू सांसद को बताया कि नेवी जवान हत्या मामले में जांच कमेटी गठित की गई है.

बता दें कि एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद सूरज 30 जनवरी को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने गांव पूर्वडीहा से कोयंबटूर जाने के लिए निकले थे. सूरज इसी दिन फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचा. हैदराबाद से उन्हें चेन्नई और फिर कोयंबटूर के लिए रवाना होना था. लेकिन, हैदराबाद हवाई अड्डे से बाहर निकलने के थोड़ी देर बाद उनका अपहरण हो गया. 5 दिनों बाद महाराष्ट्र के पालघर में जली अवस्था में गंभीर रूप से घायल मिले थे. 5 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें-जवान के अंतिम संस्कार के लिए नेवी की टीम का हो रहा इंतजार, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद


सीमावर्ती इलाके में बोर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान से बनेंगे कई रोड

दूसरी ओर पलामू में डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक की. बैठक में नक्सल इलाके में विशेष केंद्रीय सहायता से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत कई रोड बनाए जाने हैं, ताकि नक्सल इलाके के लोगों को मुख्यालय से जोड़ा जा सके, साथ ही कहा गया कि नक्सल इलाकों के नौ सामुदायिक विकास केंद्रों से सभी तरह की विकास योजनाओं का संचालन किया जाए.

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- ITI की परीक्षाएं आयोजित करने से भाग रही सरकार

पुलिस जवान की मौत
मेदिनीनगर टाउन थाना में तैनात पुलिस जवान साधु शरण कोड़ा की पेट दर्द के बाद मौत हो गई. वे चाईबासा के रहने वाले थे. साधु चरण कोड़ा को पेट दर्द की शिकायत के बाद मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. रांची पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी गई है.

पलामू: नेवी जवान सूरज कुमार दुबे की हत्या मामले में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की है. रक्षा मंत्री ने पलामू सांसद को बताया कि नेवी जवान हत्या मामले में जांच कमेटी गठित की गई है.

बता दें कि एक महीने की छुट्टी बिताने के बाद सूरज 30 जनवरी को वापस ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए अपने गांव पूर्वडीहा से कोयंबटूर जाने के लिए निकले थे. सूरज इसी दिन फ्लाइट से हैदराबाद पहुंचा. हैदराबाद से उन्हें चेन्नई और फिर कोयंबटूर के लिए रवाना होना था. लेकिन, हैदराबाद हवाई अड्डे से बाहर निकलने के थोड़ी देर बाद उनका अपहरण हो गया. 5 दिनों बाद महाराष्ट्र के पालघर में जली अवस्था में गंभीर रूप से घायल मिले थे. 5 फरवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. मामले को लेकर पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सीबीआई जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें-जवान के अंतिम संस्कार के लिए नेवी की टीम का हो रहा इंतजार, सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद


सीमावर्ती इलाके में बोर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान से बनेंगे कई रोड

दूसरी ओर पलामू में डीसी शशि रंजन ने मंगलवार को यूनिफाइड कमांड की बैठक की. बैठक में नक्सल इलाके में विशेष केंद्रीय सहायता से संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गई. इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के तहत कई रोड बनाए जाने हैं, ताकि नक्सल इलाके के लोगों को मुख्यालय से जोड़ा जा सके, साथ ही कहा गया कि नक्सल इलाकों के नौ सामुदायिक विकास केंद्रों से सभी तरह की विकास योजनाओं का संचालन किया जाए.

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश प्रवक्ता ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- ITI की परीक्षाएं आयोजित करने से भाग रही सरकार

पुलिस जवान की मौत
मेदिनीनगर टाउन थाना में तैनात पुलिस जवान साधु शरण कोड़ा की पेट दर्द के बाद मौत हो गई. वे चाईबासा के रहने वाले थे. साधु चरण कोड़ा को पेट दर्द की शिकायत के बाद मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई. रांची पुलिस लाइन में उन्हें सलामी दी गई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.