ETV Bharat / state

सेकंड हैंड फोन खरीदना पड़ सकता है महंगा! जानिए, पलामू से चोरी गयी मोबाइल का कैसे हो रहा दुरुपयोग - phones stolen from Palamu

पलामू में मोबाइल चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. हर हफ्ते करीब 70 मोबाइल चोरी हो (phones stolen from Palamu) रही है. तकनीकी आधार पर जब इन मामलों की जांच की गयी तो पता चला कि पलामू से मोबाइल चोरी गयी पंजाब और हरियाणा पहुंच रही है और इनका दुरुपयोग (stolen phones are misused) किया जा रहा है. पुलिस ने लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले सावधानी बरतने की सलाह दी है.(careful buying second hand Phone)

Mobile stolen from Palamu recovered from Punjab and Haryana
पलामू
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 11:05 AM IST

Updated : Sep 8, 2022, 11:23 AM IST

पलामूः जिला से चोरी और गायब हुई मोबाइल हरियाणा और पंजाब तक पहुंच (phones stolen from Palamu) रहा है, इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है. पलामू पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में गायब और चोरी गयी मोबाइल को ढूंढने के लिए एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के क्रम में पलामू पुलिस को पंजाब और हरियाणा से करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद (mobiles recovered from Punjab and Haryana) हुए हैं. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि यह सारे मोबाइल पलामू के सदर थाना क्षेत्र के थे. पलामू पुलिस ने बरामद मोबाइल को उसके मालिकों को दे दिया है. बरामद सारे मोबाइल पिछले एक वर्ष के अंदर गायब हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Mobile Phone Theft: चोरों ने 15 लाख के मोबाइल पर किया हाथ साफ, बांग्लादेश में बेचे जाते हैं फोन


पलामू में हर सप्ताह गायब हो रहा 70 से अधिक मोबाइलः पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर सप्ताह 70 से अधिक मोबाइल गायब हो (Palamu Mobile phones stolen) रहा है. पलामू पुलिस गायब और चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए तकनीकी रुप अनुसंधान कर रही है. इलाके में एक बड़ा मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय के नगर में कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बच्चों के गिरोह पकड़ा था, जो मोबाइल को गायब करते हैं. यह गिरोह चोरी या गायब हुए मोबाइल को स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से शहर और राज्य बाहर भेज देते हैं. शिकंजे में लिए गए बच्चों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू है. पलामू पुलिस को पिछले एक वर्ष में 900 से अधिक मोबाइल गायब होने के आवेदन मिले. एसडीपीओ सुरजीत कुमार (SDPO Surjit Kumar) बताते हैं कि पलामू पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

देखें पूरी खबर


गायब हुए मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्टः चोरी और गायब मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है झारखंड के इलाके में गायब हुए मोबाइल का पंजाब और हरियाणा के इलाके तक पहुंचना चिंताजनक है. पंजाब और हरियाणा के इलाके में इन मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल (stolen phones are misused) कर मादक पदार्थों की तस्कर और प्रतिबंधित संगठन द्वारा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में मोबाइल की खेप वहां पहुंचता है, तस्कर और अन्य संदिग्ध लोग इसको खरीदते हैं बाकी बचे मोबाइल को आम लोग भी खरीद लेते हैं. बचे हुए मोबाइल को ऐसे लोग खरीदते हैं जो वहां मजदूरी या छोटे-मोटे काम के लिए रह रहे हैं.

Mobile stolen from Palamu recovered from Punjab and Haryana
मालिक को मोबाइल सौंपते थाना प्रभारी
सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना, पड़ सकता है महंगाः पुलिस ने कई अवसरों पर लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले सावधान (careful buying second hand Phone) रहने को कहा है. सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना हो तो वो सावधानी बरतें और फोन को पूरी तरह से जांच परख लें. मोबाइल चोरी का होने या आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल होने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले भी दोषी होते हैं, दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है. चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आपराधिक मामले में मोबाइल बड़ा साक्ष्य से होता है, जिसके पास मोबाइल बरामद होगा, वही आरोपी हो सकता है.

पलामूः जिला से चोरी और गायब हुई मोबाइल हरियाणा और पंजाब तक पहुंच (phones stolen from Palamu) रहा है, इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है. पलामू पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में गायब और चोरी गयी मोबाइल को ढूंढने के लिए एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के क्रम में पलामू पुलिस को पंजाब और हरियाणा से करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद (mobiles recovered from Punjab and Haryana) हुए हैं. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि यह सारे मोबाइल पलामू के सदर थाना क्षेत्र के थे. पलामू पुलिस ने बरामद मोबाइल को उसके मालिकों को दे दिया है. बरामद सारे मोबाइल पिछले एक वर्ष के अंदर गायब हुए थे.

इसे भी पढ़ें- Mobile Phone Theft: चोरों ने 15 लाख के मोबाइल पर किया हाथ साफ, बांग्लादेश में बेचे जाते हैं फोन


पलामू में हर सप्ताह गायब हो रहा 70 से अधिक मोबाइलः पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर सप्ताह 70 से अधिक मोबाइल गायब हो (Palamu Mobile phones stolen) रहा है. पलामू पुलिस गायब और चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए तकनीकी रुप अनुसंधान कर रही है. इलाके में एक बड़ा मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय के नगर में कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बच्चों के गिरोह पकड़ा था, जो मोबाइल को गायब करते हैं. यह गिरोह चोरी या गायब हुए मोबाइल को स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से शहर और राज्य बाहर भेज देते हैं. शिकंजे में लिए गए बच्चों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू है. पलामू पुलिस को पिछले एक वर्ष में 900 से अधिक मोबाइल गायब होने के आवेदन मिले. एसडीपीओ सुरजीत कुमार (SDPO Surjit Kumar) बताते हैं कि पलामू पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर रही है.

देखें पूरी खबर


गायब हुए मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्टः चोरी और गायब मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है झारखंड के इलाके में गायब हुए मोबाइल का पंजाब और हरियाणा के इलाके तक पहुंचना चिंताजनक है. पंजाब और हरियाणा के इलाके में इन मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल (stolen phones are misused) कर मादक पदार्थों की तस्कर और प्रतिबंधित संगठन द्वारा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में मोबाइल की खेप वहां पहुंचता है, तस्कर और अन्य संदिग्ध लोग इसको खरीदते हैं बाकी बचे मोबाइल को आम लोग भी खरीद लेते हैं. बचे हुए मोबाइल को ऐसे लोग खरीदते हैं जो वहां मजदूरी या छोटे-मोटे काम के लिए रह रहे हैं.

Mobile stolen from Palamu recovered from Punjab and Haryana
मालिक को मोबाइल सौंपते थाना प्रभारी
सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना, पड़ सकता है महंगाः पुलिस ने कई अवसरों पर लोगों को सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने से पहले सावधान (careful buying second hand Phone) रहने को कहा है. सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि सेकंड हैंड मोबाइल खरीदना हो तो वो सावधानी बरतें और फोन को पूरी तरह से जांच परख लें. मोबाइल चोरी का होने या आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल होने के बाद लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. उन्होंने बताया कि चोरी करने वाले और चोरी का सामान खरीदने वाले भी दोषी होते हैं, दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होती है. चोरी का मोबाइल इस्तेमाल करने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है. आपराधिक मामले में मोबाइल बड़ा साक्ष्य से होता है, जिसके पास मोबाइल बरामद होगा, वही आरोपी हो सकता है.
Last Updated : Sep 8, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.