पलामूः जिला से चोरी और गायब हुई मोबाइल हरियाणा और पंजाब तक पहुंच (phones stolen from Palamu) रहा है, इसका खुलासा पलामू पुलिस की जांच में हुआ है. पलामू पुलिस ने पिछले कुछ वर्षों में गायब और चोरी गयी मोबाइल को ढूंढने के लिए एक अभियान शुरू किया है. इस अभियान के क्रम में पलामू पुलिस को पंजाब और हरियाणा से करीब डेढ़ दर्जन मोबाइल बरामद (mobiles recovered from Punjab and Haryana) हुए हैं. सदर थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया कि यह सारे मोबाइल पलामू के सदर थाना क्षेत्र के थे. पलामू पुलिस ने बरामद मोबाइल को उसके मालिकों को दे दिया है. बरामद सारे मोबाइल पिछले एक वर्ष के अंदर गायब हुए थे.
इसे भी पढ़ें- Mobile Phone Theft: चोरों ने 15 लाख के मोबाइल पर किया हाथ साफ, बांग्लादेश में बेचे जाते हैं फोन
पलामू में हर सप्ताह गायब हो रहा 70 से अधिक मोबाइलः पलामू के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हर सप्ताह 70 से अधिक मोबाइल गायब हो (Palamu Mobile phones stolen) रहा है. पलामू पुलिस गायब और चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने के लिए तकनीकी रुप अनुसंधान कर रही है. इलाके में एक बड़ा मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है. पलामू प्रमंडल मुख्यालय के नगर में कुछ दिन पहले पुलिस ने एक बच्चों के गिरोह पकड़ा था, जो मोबाइल को गायब करते हैं. यह गिरोह चोरी या गायब हुए मोबाइल को स्थानीय नेटवर्क के माध्यम से शहर और राज्य बाहर भेज देते हैं. शिकंजे में लिए गए बच्चों ने पुलिस को कई अहम जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू है. पलामू पुलिस को पिछले एक वर्ष में 900 से अधिक मोबाइल गायब होने के आवेदन मिले. एसडीपीओ सुरजीत कुमार (SDPO Surjit Kumar) बताते हैं कि पलामू पुलिस तकनीकी जांच के आधार पर मोबाइल को बरामद करने का प्रयास कर रही है.
गायब हुए मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने जारी किया अलर्टः चोरी और गायब मोबाइल को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. अलर्ट में कहा गया है झारखंड के इलाके में गायब हुए मोबाइल का पंजाब और हरियाणा के इलाके तक पहुंचना चिंताजनक है. पंजाब और हरियाणा के इलाके में इन मोबाइल फोन का गलत इस्तेमाल (stolen phones are misused) कर मादक पदार्थों की तस्कर और प्रतिबंधित संगठन द्वारा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में मोबाइल की खेप वहां पहुंचता है, तस्कर और अन्य संदिग्ध लोग इसको खरीदते हैं बाकी बचे मोबाइल को आम लोग भी खरीद लेते हैं. बचे हुए मोबाइल को ऐसे लोग खरीदते हैं जो वहां मजदूरी या छोटे-मोटे काम के लिए रह रहे हैं.