पलामू: तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी में मध्यान भोजन के गर्म माड़ में झुलस कर आंगनबाड़ी की दो बहनों की मौत मामले (Palamu Mid Day Meal Death Case) में शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, रसोइया समेत कई के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. दरअसल, 24 नवंबर को तरहसी थाना क्षेत्र के सेलारी पंचायत के छेचानी मध्य विद्यालय में मध्यान भोजन के माड़ में दो सगी झूलस गई थी. बाद में रिम्स में इलाज के क्रम में एक बहन की मंगलवार जबकि दूसरी बहन की बुधवार को मौत हो गई. पूरे मामले में रांची के बरियातू थाना ने पीड़ित परिवारों का फर्द बयान लिया है. जबकि मामले में पलामू जिला प्रशासन स्कूल के प्रिंसिपल, आंगनबाड़ी सेविका, रसोइया और संयोजिका के खिलाफ एफआईआर की तैयारी कर रहा है. समाचार लिखे जाने तक तक पीड़ित परिवार पलामू नही पहुंचा था. जबकि तरहसी बीडीओ सह सीडीपीओ गांव के लिए रवाना हो गए थे. पलामू डीसी ए दोड्डे ने बताया कि मौत की जानकारी मिली है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड के पलामू में मिड डे मील के माड़ भरे गर्म टब में गिरने से दो बहनों की मौत, प्रिंसिपल पर कार्रवाई
परिवार ने नहीं दिया था लिखित आवेदन, पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा: तरहसी बीडीओ सह सीडीपीओ सच्चिदानंद महतो ने बताया कि पूरे मामले में परिवार के बयान और उनके पलामू पहुंचने के बाद सभी आरोपियों खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. मामले में पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआबजा भी दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि मामले में परिवार को आपदा प्रबंधन से मुआबजा देने की पहल की जा रही है. तरहसी थाना प्रभारी कर्मपाल भगत ने बताया कि पुलिस घटना के दिन गई थी परिवार ने लिखित आवेदन नही दिया था. परिजनों ने उस दौरान कहा था कि इलाज के बाद आवेदन देंगे. मामले में फर्द बयान और परिजनों के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
छोटी बहन को बचाने गई बड़ी बहन भी गर्म माड़ में थी झुलसी: झांसी थाना क्षेत्र के सेलारी पंचायत के छेचानी मिडिल स्कूल परिसर में ही आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन होता है. आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल के पुराने भवन में संचालित था. 24 नवंबर को स्कूल में मध्यान भोजन बनाया जा रहा था. रसोइया ने माड़ को बाहर रख दिया था. घटना के वक्त ब्यूटी कुमारी नामक बच्ची खेलते खेलते गर्म माड़ में चली गई और गिर गई. ब्यूटी कुमारी को बचाने उसकी बड़ी बहन सीबू कुमारी भी गई और माड़ में फिसल कर गिर गई. बच्चों द्वारा शोर मचाए जाने के बाद आंगनबाड़ी कर्मी शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण जमा हुए और दोनों बच्चियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. उस दौरान डॉक्टरों ने दोनों बच्चियों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया था. रिम्स में मंगलवार को छोटी बहन जबकि बुधवार को बड़ी बहन की मौत हो गई. दोनों बच्चियां छेचानी के परमेश्वर साहू की बेटियां थी. परमेश्वर साहू पेशे से मजदूरी का काम करते हैं. परमेश्वर साहू की तीन बेटियां है दो छोटी बेटियों की मौत हो गई है.
आंगनबाड़ी सेविका चयन मुक्त, प्रिंसिपल को पद से हटाया गया: पूरे मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में छेचानी के आंगनबाड़ी सेविका को चयन मुक्त कर दिया गया है. जबकि प्रिंसिपल को पद से हटा दिया गया है. जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि विद्यालय प्रबंधन समिति को भंग कर दिया गया है. जबकि संयोजिका रसोइया को पद से हटा दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में शिक्षा विभाग आगे की जांच कर कार्रवाई कर रही है. घटना के दौरान पीड़ित परिवारों को 50-50 हजार रुपये इलाज के लिए दिया गया था.