ETV Bharat / state

पलामू को मिला रैपीड किट, अब आधे घंटे के अंदर आएगी कोरोना रिपोर्ट

पलामू स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच के लिए रैपीड किट दिया गया है. अब जिले में आधे घंटे के अंदर कोरोना जांच की रिपोर्ट आ जाएगी.

Palamu Health Department received Rapid Kit for Corona test
पलामू स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : May 8, 2020, 7:25 PM IST

पलामू: जिले में कोरोना जांच की रिपोर्ट अब आधे घंटे के अंदर पता चल जाएगी. अब स्वास्थ्य विभाग तुरंत बता पाएगा कि वह कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. पलामू में शुक्रवार की शाम स्व रैपीड किट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है. पलामू को करीब 1,000 रैपीड किट मिला है, जिससे कोरोना संक्रमितों की जांच होगी.

स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाई रिस्क वाले लोगों का ही रैपीड किट से जांच किया जाएगा. वैसे मजदूर जो रेड जोन या हॉट स्पॉट के इलाके से आ रहे हैं उनकी जांच होगी. पलामू में लगातार प्रवासी मजदूरों को आगमन हो रहा है. हर दिन 400 से 500 मजदूर पलामू पहुंच रहे हैं.

ये भी पढे़ं: यात्रियों की सेवा में जुटे कुली, रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों की कर रहे सहायता

रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों का कोरोना जांच होना है. करीब 2,400 प्रवासी मजदूर रेड जोन से पलामू पहुंचे हैं. सभी का स्वॉब सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरु की गई है. पलामू से स्वॉब सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा जाता है. जांच रिपोर्ट आने में दो दिन से एक सप्ताह तक का वक्त लग जाता है. रैपीड किट के मिल जाने से पलामू स्वास्थ्य विभाग को राहत है.

पलामू: जिले में कोरोना जांच की रिपोर्ट अब आधे घंटे के अंदर पता चल जाएगी. अब स्वास्थ्य विभाग तुरंत बता पाएगा कि वह कोरोना पॉजिटिव है या नहीं. पलामू में शुक्रवार की शाम स्व रैपीड किट के माध्यम से कोरोना की जांच शुरू हो गई है. पलामू को करीब 1,000 रैपीड किट मिला है, जिससे कोरोना संक्रमितों की जांच होगी.

स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, हाई रिस्क वाले लोगों का ही रैपीड किट से जांच किया जाएगा. वैसे मजदूर जो रेड जोन या हॉट स्पॉट के इलाके से आ रहे हैं उनकी जांच होगी. पलामू में लगातार प्रवासी मजदूरों को आगमन हो रहा है. हर दिन 400 से 500 मजदूर पलामू पहुंच रहे हैं.

ये भी पढे़ं: यात्रियों की सेवा में जुटे कुली, रेलवे स्टेशन पहुंच लोगों की कर रहे सहायता

रेड जोन से आने वाले सभी प्रवासी मजदूरों का कोरोना जांच होना है. करीब 2,400 प्रवासी मजदूर रेड जोन से पलामू पहुंचे हैं. सभी का स्वॉब सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरु की गई है. पलामू से स्वॉब सैंपल जांच के लिए रिम्स भेजा जाता है. जांच रिपोर्ट आने में दो दिन से एक सप्ताह तक का वक्त लग जाता है. रैपीड किट के मिल जाने से पलामू स्वास्थ्य विभाग को राहत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.