पलामूः जिले के हैदरनगर निवासी अशोक गुप्ता द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के खिलाफ हैदरनगर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि अशोक गुप्ता ने लगातार अपने फेसबुक अकाउंट पर एक धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने वाला पोस्ट किया है.
उन्होंने बताया कि अशोक गुप्ता के संबंध में पुलिस अधीक्षक व एसडीपीओ के निर्देश पर कार्रवाई की गई है. अशोक गुप्ता लगातार अपने फेसबुक अकाउंट पर एक धर्म विशेष की भावना को आहत करने वाला पोस्ट करता था.
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है, वह फरार बताया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक पोस्ट न करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार जागरुकता अभियान चला रहा है.
सभी सोशल साइटस पर पुलिस की पैनी नजर है. गलत पोस्ट करने वालों को लगातार चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जा रही है. गत सप्ताह हैदरनगर थाना में अलग-अलग दो लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है.
यह भी पढ़ेंः रांचीः बेड़ो में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट, किया गया फ्लैग मार्च
उन्होंने कहा कि जल्द ही अशोक गुप्ता को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सोशल प्लेटफार्म पर पैनी नजर रख रही है. कोरोना वायरस से संबंधित गलत पोस्ट व धार्मिक भावना को आहत करने वाला पोस्ट करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
उन्होंने एक बार फिर सभी को चेतावनी दी है कि किसी के फेसबुक, वाट्सएप् या अन्य सोशल साइट पर धार्मिक भावना को आहत करने वाला या कोरोना वायरस को लेकर गलत पोस्ट है, तो उसे तत्काल हटा दें. ऐसा नहीं करने पर अगला नंबर उनका भी हो सकता है. मौके पर एसआई निर्भय कुमार व सशस्त्र बल मौजूद थे.