ETV Bharat / state

कोविड-19 वैक्सीनेशन में टॉप पर पलामू, डीसी ने कोषागार का किया निरीक्षण

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:40 PM IST

कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में पलामू पूरे राज्य में अव्वल है. जिले में अब तक 11010 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है.

palamu-district-on-top-in-jharkhand-in-covid-vaccination
समाहरणालय

पलामू: कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में पलामू पूरे राज्य में सबसे आगे है. पलामू में अब तक 11010 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है, जिसमें 7540 हेल्थ वर्कर हैं. पलामू में 88 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है. उन्होंने आम लोगों से भी वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है.


इसे भी पढे़ं: पलामूः कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दौर, अब तक 10525 को लगा है वैक्सीन



डीसी ने कोषागार का किया निरीक्षण
डीसी शशि रंजन ने सोमवार को जिला कोषागार का औचक निरीक्षण किया. वित्तीय वर्ष समाप्ति के मात्र 43 दिन रह गए हैं. इस दौरान डीसी ने कोषागार के विभिन्न अभिलेख और रजिस्टर की जांच की. उन्होंने कोषागार के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए.



डीसी ने जल जीवन मिशन की किया समीक्षा
डीसी ने जल जीवन मिशन की सोमवार को समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पाइप लाइन बिछाने के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने टाइमलाइन के अनुसार काम पूरा करने को कहा है.

इसे भी पढे़ं: पलामू SDO ने अवैध वसूली को लेकर की कार्रवाई, वन क्षेत्र पदाधिकारियों को लिखा पत्र



फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी गोली कांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पलामू जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाया. दिलीप कुमार तिवारी को 10 फरवरी को घर जाने के क्रम में गोली मार दी गई थी. अधिवक्ताओं ने कहा कि जल्द अगर आरोपियों गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.


कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मेदनीनगर के छहमुहान चौक पर पुतला फूंका. इस दौरान कंग्रेस नेताओं ने कहा की केंद्र की सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है, आम लोगों को जीना मुहाल हो गया है. आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया.

पलामू: कोविड-19 वैक्सीनेशन के मामले में पलामू पूरे राज्य में सबसे आगे है. पलामू में अब तक 11010 लोगों को वैक्सीन दिया जा चुका है, जिसमें 7540 हेल्थ वर्कर हैं. पलामू में 88 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन दिया जा चुका है. सिविल सर्जन डॉक्टर जॉन एफ कैनेडी ने वैक्सीनेशन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाया जाना है. उन्होंने आम लोगों से भी वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया है.


इसे भी पढे़ं: पलामूः कोविड-19 वैक्सीनेशन का दूसरा दौर, अब तक 10525 को लगा है वैक्सीन



डीसी ने कोषागार का किया निरीक्षण
डीसी शशि रंजन ने सोमवार को जिला कोषागार का औचक निरीक्षण किया. वित्तीय वर्ष समाप्ति के मात्र 43 दिन रह गए हैं. इस दौरान डीसी ने कोषागार के विभिन्न अभिलेख और रजिस्टर की जांच की. उन्होंने कोषागार के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश दिए.



डीसी ने जल जीवन मिशन की किया समीक्षा
डीसी ने जल जीवन मिशन की सोमवार को समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को पाइप लाइन बिछाने के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. डीसी ने टाइमलाइन के अनुसार काम पूरा करने को कहा है.

इसे भी पढे़ं: पलामू SDO ने अवैध वसूली को लेकर की कार्रवाई, वन क्षेत्र पदाधिकारियों को लिखा पत्र



फायरिंग के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग

अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी गोली कांड मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पलामू जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सोमवार को काला बिल्ला लगाया. दिलीप कुमार तिवारी को 10 फरवरी को घर जाने के क्रम में गोली मार दी गई थी. अधिवक्ताओं ने कहा कि जल्द अगर आरोपियों गिरफ्तारी नहीं होती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.


कांग्रेस ने पीएम का पुतला फूंका
पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत बढ़ने के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. मेदनीनगर के छहमुहान चौक पर पुतला फूंका. इस दौरान कंग्रेस नेताओं ने कहा की केंद्र की सरकार की नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है, आम लोगों को जीना मुहाल हो गया है. आंदोलन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक ने किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.