ETV Bharat / state

DEO ने मैट्रिक परीक्षा केंद्र का किया औचक निरीक्षण, 200 बच्चों की बैठने की व्यवस्था नहीं - DEO

पलामू के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने मैट्रिक के परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय हैदरनगर का औचक निरीक्षण किया. केंद्र में 420 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है, जबकि 220 के ही बैठने की व्यवस्था है. DEO ने केंद्राधीक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा को अन्य विद्यालय से बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं. वहीं, कई सीसीटीवी कैमरे भी खराब पाए गए हैं.

Palamu DEO did surprise inspection of Matriculation examination center
औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 5:23 PM IST

पलामू: जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने मैट्रिक की परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय हैदरनगर का औचक निरीक्षण किया. केंद्र में 420 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है, जबकि 220 के ही बैठने की व्यवस्था है. DEO ने केंद्राधीक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा को अन्य विद्यालय से बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने के आदेश दिए.

देखें पूरी खबर

उन्होंने शिक्षकों और वीक्षकों की हाजिरी पंजी का अवलोकन किया. विद्यालय में एक शिक्षक और 5 वीक्षक अनुपस्थित पाए गए. DEO ने सभी का एक दिन का वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने सीसीटीवी का भी जायजा लिया. बताया गया कि 5 सीसीटीवी कैमरे की चोरी हो गई है, जो लगे हैं वो भी तकनीकी खामियों की वजह कार्य नहीं कर रहे हैं.

ये भी देखें- चतरा: जमीन विवाद के चलते घर में लगा दी आग, 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

उन्होंने तत्काल सीसीटीवी लगाने वाली एजेंसी से बात कर आज शाम तक सभी कमरों में कैमरा लगाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीपीओ नरेंद्र सिंह और केंद्राधीक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा के अलावा कई वीक्षक उपस्थित थे.

पलामू: जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र नारायण ने मैट्रिक की परीक्षा केंद्र मध्य विद्यालय हैदरनगर का औचक निरीक्षण किया. केंद्र में 420 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना है, जबकि 220 के ही बैठने की व्यवस्था है. DEO ने केंद्राधीक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा को अन्य विद्यालय से बेंच-डेस्क की व्यवस्था करने के आदेश दिए.

देखें पूरी खबर

उन्होंने शिक्षकों और वीक्षकों की हाजिरी पंजी का अवलोकन किया. विद्यालय में एक शिक्षक और 5 वीक्षक अनुपस्थित पाए गए. DEO ने सभी का एक दिन का वेतन काटने और विभागीय कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने सीसीटीवी का भी जायजा लिया. बताया गया कि 5 सीसीटीवी कैमरे की चोरी हो गई है, जो लगे हैं वो भी तकनीकी खामियों की वजह कार्य नहीं कर रहे हैं.

ये भी देखें- चतरा: जमीन विवाद के चलते घर में लगा दी आग, 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

उन्होंने तत्काल सीसीटीवी लगाने वाली एजेंसी से बात कर आज शाम तक सभी कमरों में कैमरा लगाने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है. इसमें किसी की भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर बीपीओ नरेंद्र सिंह और केंद्राधीक्षक श्रीप्रकाश मिश्रा के अलावा कई वीक्षक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.