पलामू: पंचायत सचिव महिला स्वयंसेवक पर गलत निगाह रखता था. इतना ही नहीं पंचायत सचिव ने महिला स्वयंसेवक से 50 हजार रुपये लिए थे और पैसे भी वापस नहीं कर रहा था. पैसे वापस मांगने पर पंचायत सचिव स्वयंसेवक को पद से हटाने की धमकी देता था. इस पूरे मामले में पलामू डीसी ए दोड्डे ने संज्ञान लिया है और कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को निलंबित करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: Palamu Crime News: आपसी विवाद में मारपीट, पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए एक गुट ने अस्पताल में किया युवक पर चाकू से हमला
जनता दरबार में डीसी से शिकायत: पीड़ित महिला स्वयंसेवक ने पूरे मामले में पुलिस को भी अलग से जानकारी दी है. गौरतलब है कि पलामू डीसी प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन करते हैं. इसी दौरान शुक्रवार को जनता दरबार में पलामू के सदर थाना प्रखंड के एक पंचायत में तैनात महिला स्वयं सेवक फरियाद लेकर डीसी के पास पहुंची थी. महिला स्वयंसेवक ने पूरे मामले की जानकारी डीसी को दी. डीसी ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पंचायत सचिव फतेह अहमद को निलंबित करने का आदेश दे दिया है.
दरअसल पंचायतों में विकास कार्यों की निगरानी के लिए स्वयंसेवक पद का गठन किया गया था. स्वयंसेवक की भूमिका प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण है. बताया गया कि पंचायत सचिव फतेह अहमद महिला स्वयंसेवक को मानसिक रूप से परेशान करते था. शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में डीसी ने 60 से अधिक आवेदनों का निष्पादन किया और उनके समस्याओं का समाधान किया. डीसी के जनता दरबार में नावाबाजार प्रखंड के सत्येंद्र यादव ने राजस्व कर्मचारी द्वारा लगान रसीद नहीं काटने की शिकायत की. मामले में कहा कि पिछले आठ महीने से राजस्व कर्मचारी उन्हें दौड़ा रहे हैं. डीसी ने नावाबाजार के अंचल अधिकारी को त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया है.