ETV Bharat / state

पलामू डीसी ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण, ऑक्सीजन प्लांट लगाने की कही बात - पलामू हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल

पलामू डीसी ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के कोविड केयर सेंटर की स्थिति की जानकारी ली साथ ही ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही.

palamu dc inspected hussainabad sub-divisional hospital
पलामू डीसी ने की हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : May 14, 2021, 11:36 AM IST

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- राज्य में 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत, मंंत्रियों ने की टीका लगवाने की अपील

क्या बोले उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा कर दी गई है. उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट लगने के पहले जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जायेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के मरीजों का इलाज हुसैनाबाद में ही करने का निर्देश दिया गया है. मरीजों को कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. अस्पताल में दवा भंडारण समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार ने उपलब्ध दवा और अन्य संसाधनों के बारे में स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने सरकारी गाइडलाइन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को कई निर्देश देते हुए मास्क और सामाजिक दूरी पर विशेष फोकस करने की बात कही.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ कमलेश्वर नारायण, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार, डॉ संजय कुमार रवि, डॉ पीएन सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ शशिभूषण,बीपीएम बिभूति कुमार, रंजीत कुमार मेहता, राजीव कुमार, मो समीम और सुनील कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

पलामू: उपायुक्त शशि रंजन ने हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर स्थित कोविड केयर सेंटर की स्थिति की जानकारी ली. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए. उन्होंने मौजूदा हालात को देखते हुए हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की बात कही.

ये भी पढ़ें- राज्य में 18+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत, मंंत्रियों ने की टीका लगवाने की अपील

क्या बोले उपायुक्त

उपायुक्त ने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की अनुशंसा कर दी गई है. उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि ऑक्सीजन प्लांट लगने के पहले जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर से मरीजों को पाइप लाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जायेगी. उन्होंने ये भी कहा कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के मरीजों का इलाज हुसैनाबाद में ही करने का निर्देश दिया गया है. मरीजों को कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए. अस्पताल में दवा भंडारण समेत अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार ने उपलब्ध दवा और अन्य संसाधनों के बारे में स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने सरकारी गाइडलाइन को लेकर हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण को कई निर्देश देते हुए मास्क और सामाजिक दूरी पर विशेष फोकस करने की बात कही.

ये लोग रहे मौजूद

मौके पर मुख्य रूप से एसडीओ कमलेश्वर नारायण, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ रत्नेश कुमार, डॉ संजय कुमार रवि, डॉ पीएन सिंह, डॉ विकास कुमार, डॉ शशिभूषण,बीपीएम बिभूति कुमार, रंजीत कुमार मेहता, राजीव कुमार, मो समीम और सुनील कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.