पलामू: आयुष्मान भारत योजना का मानक पूरा नहीं करने वाले 20 अस्पतालों का निबंधन खत्म कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि जिन अस्पतालों का निबंधन खत्म किया गया है वो अच्छे तरीके से कार्य नहीं कर रहे थे.
20 अस्पतालों की मान्यता रद्द
पलामू में आयुष्मान भारत योजना के मानकों पर 20 निजी अस्पताल खरा नहीं उतर रहे थे. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 20 अस्पतालों के मान्यता को रद्द कर दिया है. पलामू समाहरणालय में योजना समिति और 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के तरफ से जानकारी दी गई. पलामू ऐसा पहला जिला है जंहा आयुषमान भारत योजना के तहत 20 अस्पतालों की मान्यता को रद्द किया गया है. बैठक में राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, कुशवाहा शिवपूजन मेहता, जिला परिषद अध्यक्ष प्रभा देवी, मेदिनीनगर नगर निगम की महापौर अरुणा शंकर समेत जिला के सभी अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मुलाकात करने रिम्स पहुंचे हेमंत, मुख्यमंत्री कृषी आशीर्वाद योजना को बताया खैरात योजना
उच्चस्तरीय बैठक
इसको लेकर एक उच्चस्तरीय बैठक भी की गई. जहां पलामू जिले के 20 अस्पतालों के काम को लेकर देखा गया कि ये अस्पताल आयुष्मान भारत योजना का मानक पूरा नहीं कर रहे थे. जिस वजह से इनका निबंधन खत्म किया गया.