पलामू: झारखंड बिहार और यूपी के सीमावर्ती क्षेत्र के मजदूरों के लिए लाइफ लाइन माने जाने वाली झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को चालू कर दिया गया है. 12873 हटिया आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 14 दिसंबर जबकि आनंद विहार हटिया स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 15 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.
इससे पहले इस ट्रेन को रेलवे ने कोहरा को कारण बताते हुए 4 दिसंबर से परिचालन को रद्द कर दिया था. पिछले 5 वर्षों से कोहरा को कारण बताकर इस ट्रेन को लगातार रद्द किया जा रहा था. ट्रेन को लेकर पलामू के सांसद विष्णुदयाल राम ने लोकसभा में आवाज उठाई थी और रेलवे के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी से मुलाकात भी की थी. सांसद ने ट्रेन को शुरू करने की मांग की थी.
पलामू के लिए महत्वपूर्ण है यह ट्रेन: ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए ट्रेन को रिस्टोर करने की घोषणा की है. हटिया आनंद बिहार एक्सप्रेस (स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) 12873 हटिया से दिल्ली के आनंद बिहार रेलवे स्टेशन तक जाती है. यह ट्रेन झारखंड के रांची, लातेहार, पलामू और गढ़वा के इलाके से होकर गुजरती और यूपी के कानपुर, इलाहाबाद से होते हुए दिल्ली जाती है.
पांच वर्षों में पहली बार ठंड के मौसम में परिचालन: स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से बड़ी संख्या में झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के निम्न वर्ग के लोग दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी के इलाके में जाते हैं. ठंड के दौरान इस ट्रेन को बंद कर दिया जाता था लेकिन पिछले पांच वर्षों में इस ट्रेन को पहली बार शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें-
पलामू सांसद ने रेल मंत्री से की मुलाकात, कहा- कोहरा का बहाना बना कर ट्रेन रद्द करना गलत