ETV Bharat / state

बिहार के अपराधी पलामू में दे रहे घटना को अंजाम, गया के डुमरिया से हो रहा गिरोह का संचालन

जिले में बिहार के डुमरिया से आपराधिक गिरोह आरसीसी का संचालन हो रहा है. पिछले तीन महीने में गिरोह ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

जानकारी देती पुलिस
author img

By

Published : Feb 6, 2019, 3:03 PM IST

पलामू: जिले में बिहार के डुमरिया से आपराधिक गिरोह आरसीसी का संचालन हो रहा है. पिछले तीन महीने में गिरोह ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बता दें कि डुमरिया बिहार के गया में मौजूद है और पलामू से सटा हुआ है. इसकी वजह से आरसीसी गिरोह पलामू पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. रविवार की रात आरसीसी ने पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननपुर में निजी स्टोन क्रशर माइंस पर हमला कर चार पोकलेन और एक पिकअप वैन को जला दिया था. गिरोह लेवी के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते है. वहीं, मननपुर आगजनी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य डुमरिया से पलामू में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी इलाके में भाग गए थे.

जानकारी देती पुलिस
undefined

इस मामले में पलामू पुलिस का कहना है कि आरसीसी एक आपराधिक गिरोह है, जिसका संचालन बिहार के इलाके से हो रहा है. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया होगा.

पलामू: जिले में बिहार के डुमरिया से आपराधिक गिरोह आरसीसी का संचालन हो रहा है. पिछले तीन महीने में गिरोह ने दो बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बता दें कि डुमरिया बिहार के गया में मौजूद है और पलामू से सटा हुआ है. इसकी वजह से आरसीसी गिरोह पलामू पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. रविवार की रात आरसीसी ने पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननपुर में निजी स्टोन क्रशर माइंस पर हमला कर चार पोकलेन और एक पिकअप वैन को जला दिया था. गिरोह लेवी के लिए आपराधिक घटना को अंजाम देते है. वहीं, मननपुर आगजनी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य डुमरिया से पलामू में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी इलाके में भाग गए थे.

जानकारी देती पुलिस
undefined

इस मामले में पलामू पुलिस का कहना है कि आरसीसी एक आपराधिक गिरोह है, जिसका संचालन बिहार के इलाके से हो रहा है. पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. साथ ही ये भी बताया कि जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया होगा.

Intro:बिहार के अपराधी पलामू में दे रहे घटना को अंजाम, गया के डुमरिया से हो रहा गिरोह का संचालन

नीरज कुमार, पलामू

बिहार के डुमरिया से आपराधिक गिरोह RCC का संचालन हो रहा है। डुमरिया बिहार के गया में मौजूद है और पलामू से सटा हुआ है। RCC गिरोह पलामू पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है, पिछले तीन महीने में गिरोह ने दो बड़े घटनाओं को अंजाम दिया है। रविवार की रात RCC ने पलामू के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मननपुर में निजी स्टोन क्रशर माइंस पर हमला कर चार पोकलेन और एक पिक अप वैन को जला दिया था। गिरोह लेवी के लिए आपराधिक घटना को अंजाम दे रहा है। गिरोह का तार बिहार के डुमरिया से जुड़ा हुआ है। मननपुर आगजनी घटना को अंजाम देने के लिए गिरोह के सदस्य डुमरिया से पलामू में घुसे और घटना को अंजाम देने के बाद उसी इलाके में भाग गए थे।


Body:पलामू पुलिस का कहना है कि RCC एक आपराधिक गिरोह है, जिसका संचालन बिहार के इलाके से हो रहा है। पलामू एसपी इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गिरोह में शामिल सदस्यों की गिरफ्तारी और कार्रवाई के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जल्द ही पूरे गिरोह का सफाया होगा।





Conclusion:बिहार के अपराधी पलामू में दे रहे घटना को अंजाम, गया के डुमरिया से हो रहा गिरोह का संचालन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.