पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कोकरो गांव में जहरीला पदार्थ खाने से 25 वर्षीय मालती देवी की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मालती देवी की उनके पति प्रवेश भुइयां उर्फ राजेश्वर भुइयां से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके कारन उसने आत्महत्या कर ली.
![One woman committed suicide in Palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2994500_mout.jpg)
बताया जा रहा है कि मृत महिला के तीन मासूम बच्चे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला और उसके पति के साथ पिछले कुछ दिनों से किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई होती रहती थी, लेकिन इस बार ऐसा क्या हुआ जिससे उसने आत्महत्या कर ली.
घटना के वक्त मृत महिला के घर कोई नहीं था. स्थानीय पुलिस ने घटना के बाद शव को अपने कब्जे में ले लिया. फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जांच में जुट गई है.