पलामू: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने ऋण वितरण के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में चैनपुर थाना की पुलिस ने ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी यमुना राम चैनपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जिसने एक व्यक्ति से 14 हजार से लेकर 70 हजार रुपये की ठगी की थी.
ये भी पढ़ें-भारत खुलकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ
क्या है मामला
जानकारी अनुसार पलामू की तरहसी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को शिकायत की थी कि ऋण दिलाने के नाम पर उसके अलावा 50 लोगों से यमुना राम व्यक्ति ने लाखों की ठगी की है. मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पुलिस ने यमुना राम को गिरफ्तार कर लिया है.
गिरोह में दो लोग शामिल
मामले में यमुना राम ने पुलिस को बताया है कि एक श्वेता और पंकज भी इस गिरोह में शामिल है. श्वेता दिल्ली की रहने वाली है और एक प्रतिष्ठित निजी क्षेत्र के बैंक से ऋण दिलवाने के नाम पर ठगी करती है.