पलामूः डाल्टनगंज-औरंगाबाद नेशनल हाइवे 98 पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना मंगलवार की रात की है. इस दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. जिसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भेजा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. युवक हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बांसों गांव का रहने वाला था.
ये भी पढ़ेंः रांची पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया पीएलएफआई का 2 लाख का इनामी उग्रवादी
जानकारी के अनुसार दुर्घटना के शिकार दोनों युवक बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी क्रम में नेशनल हाईवे 98 पर कौआखोह के पास अज्ञात वाहन ने बाइक से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया.