पलामू: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक और सड़क हादसे में मजदूर की मौत हो गई. इसमें पलामू जिले के एक ओर मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छतरपुर थाना क्षेत्र के लठेया गांव सुशीगंज पंचायत के बिरजा कुमार गुप्ता के पलामू अपने घर वापस आ रहे थे. इसी बीच सागर में पिकअप (मालवाहक) पलट गई, जिससे घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में मिले 248 कोरोना मरीज, 98 झारखंड लौटे प्रवासी मजदूर हैं पॉजिटिव
इस बाबत छत्तरपुर मुख्यालय स्थित लठेया के सुशीगंज मुखिया पंकज पासवान ने ईटीवी भारत को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जब सरकारी एंबुलेंस के लिए अधिकारियों का संपर्क किया तो प्रदेश सरकार ने एक नहीं सुनी. किसी तरह मृतक के परिवार वालों को प्रशासन ने शव लाने के लिए भेजा है. मुखिया ने बताया कि मप्र सरकार ने मृतक को सहायता नहीं दी.