पलामूः महाराष्ट्र से पलामू आए एक सीआरपीएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव निकला है. जवान नक्सल विरोधी अभियान में तैनात है और पलामू में तैनात एक बटालियन में पोस्टेड है. वह महाराष्ट्र का रहने वाला है और छुट्टी खत्म कर वापस लौटा है. उसे पलामू मेडिकल कॉलेज के डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया है.
इसे भी पढ़ें- झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, सोने-चांदी और करोड़ों नकदी के साथ दो गिरफ्तार
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ कैनेडी ने बताया कि जवान के संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड-19 का टेस्ट होगा. साथ ही कहा कि सीआरपीएफ जवान महाराष्ट्र से आया है. सिविल सर्जन ने बताया कि महाराष्ट्र से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी जा रही है.