पलामू: कुख्यात शूटर हरी तिवारी ने डॉन सुजीत सिन्हा का साथ छोड़ दिया है. हरी तिवारी पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा का रहने वाला है. वह फिलहाल पलामू सेंट्रल जेल में है.
ये भी पढ़ें-कुख्यात नक्सली महाराज प्रमाणित दस्ते का तीन सदस्य गिरफ्तार, लेवी की रकम और साहित्य बरामद
कई जिलों में है आपराधिक मामले दर्ज
हरी तिवारी पर रांची, रामगढ़, हजारीबाग और लातेहार समेत कई इलाकों में गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. उसे सुजीत सिन्हा गिरोह में टॉप फोर का दर्जा प्राप्त है. आर्म्स एक्ट के मामले में पलामू कोर्ट ने उसे ढ़ाई वर्ष की सजा सुनाई है. इधर, हरी तिवारी की मां कलिंदा देवी ने बताया कि उनके बेटे ने सुजीत सिन्हा का साथ छोड़ दिया है. अब उसका अपराध की दुनिया से कोई लेना देना नहीं है. अब उनका बेटा मुख्यधारा में लौट गया है. गिरोह के लोग ही उसे फंसाना चाहते हैं.
बेटी की शादी के लिए बेची जमीन
हरी तिवारी की मां कलिंदा देवी बताती हैं कि उन्होंने बेटी की शादी के लिए जमीन बेची थी, लेकिन अब जमीन बेचकर बेटे को छुड़ाने के लिए मुकदमा लड़ रही है. छोटे बेटे को भी लातेहार पुलिस ले गई है. गिरोह के सदस्य उनके बेटों को फंसा रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके बेटे ने जेल से फोन कर बताया है कि उसका सुजीत सिन्हा से अब कोई संबंध नहीं है. उसने किसी से रंगदारी की मांग नहीं की है.
हरी तिवारी पर पलामू में दर्ज है कई मामले
कुख्यात शूटर हरी तिवारी पर पलामू में कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं. हरी तिवारी पर हत्या, अपहरण और रंगदारी समेत कई अपराध के मामले दर्ज हैं. रांची और पलामू पुलिस की टीम ने बिहार से हरी तिवारी को गिरफ्तार किया था.