ETV Bharat / state

कोरोना केयर सेंटर में कांग्रेस के बड़े नेता समेत 8 लोग कोरोना संदिग्ध, जांच के लिए भेजा सैंपल

पलामू के हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय के कोरोना केयर सेंटर में रांची से आए कांग्रेस के एक बड़े नेता समेत आठ लोग हैं. सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.

Nine people suspected of corona in Palamu
जांच करते चिकित्सा पदाधिकारी
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 12:34 PM IST

Updated : May 23, 2020, 8:48 PM IST

पलामू: जिला के हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय के कोरोना केयर सेंटर में रांची से आए कांग्रेस के एक बड़े नेता समेत आठ लोग हैं. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि क्वॉरेंटाइन सेंटर प्लस टू हाई स्कूल हैदरनगर पर बुधवार को कोरोना के संदिग्ध लोगों की संख्या 29 है. इनमें से 14 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है.

प्रखंड के चौकड़ी पंचायत मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पीएचसी भवन में बने कोरोना केयर सेंटर में पहले से 4 संदिग्ध मरीज थे. मंगलवार की रात रांची से इस क्षेत्र में आये एक बच्ची समेत चार लोगों को आने के बाद इस सेंटर में भर्ती लोगों की संख्या 8 हो गई है. जिसमें एक प्रदेश स्तरीय कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं. नेता और उनके साथ के लोगों का स्वाब के नमूना जांच के लिये भेजा गया है. कोरोना केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी कोरोना वायरस संदिग्ध स्वास्थ्य हैं.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि किसी में कोरोना के संक्रमण का लक्षण नहीं है. बुधवार की शाम हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, एसआई निर्भय कुमार ने कोरोना केयर सेंटर पहुंचकर सुरक्षा समेत व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वहां रखे गए सभी कोरोना संदिग्ध लोगों से बात की.

ये भी देखें- कोरोना : 24 घंटे में 71 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार

थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिसर में पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जबकि चिकित्सकों ने बताया कि चौबीस घंटे स्वास्थ्यकर्मी सेवा दे रहे हैं. ऑन कॉल चिकित्सक भी उपलब्ध रहते हैं. भर्ती लोगों को भरोसा दिया कि हर परिस्थिति में सभी लोग उनके साथ हैं.

पलामू: जिला के हैदरनगर प्रखंड मुख्यालय के कोरोना केयर सेंटर में रांची से आए कांग्रेस के एक बड़े नेता समेत आठ लोग हैं. सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है. जबकि क्वॉरेंटाइन सेंटर प्लस टू हाई स्कूल हैदरनगर पर बुधवार को कोरोना के संदिग्ध लोगों की संख्या 29 है. इनमें से 14 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा है.

प्रखंड के चौकड़ी पंचायत मुख्यालय स्थित नवनिर्मित पीएचसी भवन में बने कोरोना केयर सेंटर में पहले से 4 संदिग्ध मरीज थे. मंगलवार की रात रांची से इस क्षेत्र में आये एक बच्ची समेत चार लोगों को आने के बाद इस सेंटर में भर्ती लोगों की संख्या 8 हो गई है. जिसमें एक प्रदेश स्तरीय कांग्रेसी नेता भी शामिल हैं. नेता और उनके साथ के लोगों का स्वाब के नमूना जांच के लिये भेजा गया है. कोरोना केयर सेंटर और क्वॉरेंटाइन सेंटर के सभी कोरोना वायरस संदिग्ध स्वास्थ्य हैं.

चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि किसी में कोरोना के संक्रमण का लक्षण नहीं है. बुधवार की शाम हैदरनगर थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद, डॉ अशोक कुमार, डॉ चंद्रमोहन प्रसाद, एसआई निर्भय कुमार ने कोरोना केयर सेंटर पहुंचकर सुरक्षा समेत व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने वहां रखे गए सभी कोरोना संदिग्ध लोगों से बात की.

ये भी देखें- कोरोना : 24 घंटे में 71 मौतें, संक्रमितों का आंकड़ा 31 हजार के पार

थाना प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिसर में पूरी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. जबकि चिकित्सकों ने बताया कि चौबीस घंटे स्वास्थ्यकर्मी सेवा दे रहे हैं. ऑन कॉल चिकित्सक भी उपलब्ध रहते हैं. भर्ती लोगों को भरोसा दिया कि हर परिस्थिति में सभी लोग उनके साथ हैं.

Last Updated : May 23, 2020, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.