पलामूः एनआईए की टीम झारखंड की लेडी डॉन प्रियंका सिंह और प्रियंका उर्फ सृष्टि उर्फ खुशबू बायोडाटा लेने पलामू पहुंची है. एनआईए प्रियंका सिंह के अलावा सुजीत सिन्हा गिरोह (Sujit Sinha gang) से जुड़े हुए आकाश राय उर्फ मोनू की भी जानकारी लेने आई है. एनआईए ने पलामू पुलिस से अपराध से जुड़े हुए मामला का दस्तावेज भी लिया है.
प्रियंका सिंह कुख्यात डॉन सुजीत सिन्हा गिरोह में बड़ा नाम है. प्रियंका सिंह सुजीत सिन्हा की जेल में जाने के बाद पूरे गिरोह का संचालन करती थी. टेरर फंडिंग और कोल माइनिंग कंपनी से रंगदारी के मामले में सुजीत सिन्हा गिरोह पर एनआईए की टीम जांच कर रही है. इसी मामले में एनआईए ने गुरुवार को पलामू के कई इलाकों में सर्च अभियान (NIA search operation) चलाया. एनआईए की टीम सुजीत सिन्हा गिरोह से प्रियंका सिंह को जोड़कर आगे की कार्रवाई की योजना तैयार कर रही है.
एनआईए टीम ने पलामू पुलिस ने लेडी डॉन प्रियंका सिंह और आकाश राय उर्फ मोनू का आपराधिक इतिहास भी मांगा है. प्रियंका सिंह और मोनू पर पलामू में कई गंभीर अपराध के एफआईआर दर्ज हैं. प्रियंका कुमारी सिंह उर्फ प्रियंका उर्फ सृष्टि पलामू की रहने वाली है और सुजीत सिन्हा गिरोह में बड़े कद में है. सुजीत सिन्हा के जेल जाने के बाद प्रियंका सिंह रांची समेत अन्य इलाकों में गिरोह का संचालन करती थी. प्रियंका सिंह पलामू के बैरिया निमिया के इलाके की रहने वाली है और उसकी पढ़ाई भी पलामू से ही हुई है. जबकि आकाश राय उर्फ मोनू भी पलामू का रहने वाला है और रांची में बड़ा कारोबारी है. पलामू में रंगदारी के मामले में वह जेल भी जा चुका है.