पलामू: नीलांबर-पीतांबर यूनिवर्सिटी में कार्यरत 21 अनुबंधकर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर गए कर्मी थर्ड ग्रेड और फोर्थ ग्रेड के कर्मी हैं. कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के कारण यूनिवर्सिटी के कई कार्य प्रभावित हुए हैं. कर्मी यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. कर्मियों का कहना है के स्थापना काल से ही यूनिवर्सिटी में काम कर रहे हैं. वे अपनी सेवा को स्थाई और समायोजन करने की मांग कर रहे हैं.
यूनिवर्सिटी का काम प्रभावित
हड़ताल के मामले पर बोलते हुए रजिस्ट्रार सत्येन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि मामले में सरकार को पत्र लिखा जाएगा. आज ही सारे काजकात की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और अगले एक दो दिनों में भेज दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि हड़ताल से यूनिवर्सिटी के कार्य प्रभावित हुए है.