ETV Bharat / state

पलामू में पुलिस का बड़ा खुलासा, गाड़ियों के पिस्टन से नक्सली बना रहे हैं लैंड माइंस - Testing of samples of land mines

पलामू में नक्सली गाड़ियों के पिस्टन से लैंडमाइंस बना रहे हैं. लैंड माइंस के नमूनों की जांच से इस बात का खुलासा हुआ है. बरामद लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है.

-pistons-in-palamu
पलामू में पुलिस
author img

By

Published : May 25, 2022, 2:15 PM IST

पलामू: जिले में नक्सली गाड़ियों के पिस्टन से लैंडमाइंस बना रहे हैं. खुलासा पलामू के मनातू के दुल्कि के इलाके से बरामद लैंड माइंस से हुआ है. पंचायत चुनाव के तीसरे तरण के वोटिंग के दौरान बरामद लैंड माइंस को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. करीब 10 किलो का लैंडमाइंस काफी खतरनाक था जिसमें किसी बड़े बस को उड़ाने की क्षमता थी.

ये भी पढ़ें:- लालगढ़ में बुलंद हो रहा लोकतंत्र का झंडा, पूर्व नक्सली और उसके परिजन बना रहे गांव की सरकार

पिस्टन से बना था लैंडमाइंस: विस्फोट के बाद लैंड माइंस के नमूनों की जांच में पिस्टन का पता चला. माइंस में भारी मात्रा में स्टील का इस्तेमाल किया गया था. स्टील गोलियों के साइज के थे. सीआरपीएफ 134 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया जांच के दौरान सुरक्षाबलों को कई जानकारी मिली है. बरामद लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है.

पुलिया में लगा था लैंडमाइंस: पलामू में लैंडमाइंस चतरा सीमा के पास एक पुलिया में लगाया गया था. लैंडमाइन से करीब 800 मीटर की दूरी पर चतरा के इलाके में मतदान केंद्र संख्या 16, 17 18 मौजूद था. जिस पुलिया पर लैंडमाइन लगाया गया था उसी रास्ते से गुजर कर ग्रामीणों को वोट देने के लिए जाना था. लिहाजा पुलिस इस बरामदगी को बड़ी कामयाबी बता रही है. लैंडमाइंस को TSPC ने लगाया था या माओवादी ने लगाया था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

पलामू: जिले में नक्सली गाड़ियों के पिस्टन से लैंडमाइंस बना रहे हैं. खुलासा पलामू के मनातू के दुल्कि के इलाके से बरामद लैंड माइंस से हुआ है. पंचायत चुनाव के तीसरे तरण के वोटिंग के दौरान बरामद लैंड माइंस को बम निरोधक दस्ते ने विस्फोट कर नष्ट कर दिया है. करीब 10 किलो का लैंडमाइंस काफी खतरनाक था जिसमें किसी बड़े बस को उड़ाने की क्षमता थी.

ये भी पढ़ें:- लालगढ़ में बुलंद हो रहा लोकतंत्र का झंडा, पूर्व नक्सली और उसके परिजन बना रहे गांव की सरकार

पिस्टन से बना था लैंडमाइंस: विस्फोट के बाद लैंड माइंस के नमूनों की जांच में पिस्टन का पता चला. माइंस में भारी मात्रा में स्टील का इस्तेमाल किया गया था. स्टील गोलियों के साइज के थे. सीआरपीएफ 134 बटालियन द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा ने बताया जांच के दौरान सुरक्षाबलों को कई जानकारी मिली है. बरामद लैंड माइंस को विस्फोट कर नष्ट कर दिया गया है.

पुलिया में लगा था लैंडमाइंस: पलामू में लैंडमाइंस चतरा सीमा के पास एक पुलिया में लगाया गया था. लैंडमाइन से करीब 800 मीटर की दूरी पर चतरा के इलाके में मतदान केंद्र संख्या 16, 17 18 मौजूद था. जिस पुलिया पर लैंडमाइन लगाया गया था उसी रास्ते से गुजर कर ग्रामीणों को वोट देने के लिए जाना था. लिहाजा पुलिस इस बरामदगी को बड़ी कामयाबी बता रही है. लैंडमाइंस को TSPC ने लगाया था या माओवादी ने लगाया था इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.