ETV Bharat / state

तीहरा हत्याकांडः जमीन विवाद में पंचायत के फैसले से नाराज प्रकाश ने ली थी विनोद की जान, परिजनों ने पत्नी समेत प्रकाश की हत्या कर लिया बदला - पलामू में ग्रामीणों ने की नक्सली की हत्या

पलामू में जमीन विवाद के चलते एक नक्सली और उसकी पत्नी की ग्रामीणों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. जमीन विवाद में हुए पंचायत का फैसला नक्सली के पक्ष में ना आने से वह नाराज चल रहा था.

naxalites were angry with panchayat in land dispute in palamu
मनातू प्रखंड का कुंडीलपुर
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 5:27 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 5:50 PM IST

पलामूः जिला के मनातू प्रखंड के कुंडीलपुर में हुए तीहरे हत्याकांड मामले में पंचायत की भूमिका हैं. कुंडीलपुर में एक जनवरी की रात माओवादी प्रकाश सिंह उसकी पत्नी और गांव के प्रधान विनोद सिंह की हत्या कर दी गई थी. दरअसल प्रकाश सिंह ने विनोद को गोली मारी थी. जिसके बाद विनोद के परिजन और ग्रमीणों ने प्रकाश और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं ग्रामीणों ने प्रकाश सिंह के घर को भी जला डाला. घटना के करीब 40 घंटे बाद में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसमें से चार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


जमीन विवाद को लेकर हुए पंचायत से नाराज था नक्सली
प्रकाश सिंह का गांव के अखिलेश सिंह नामक व्यक्ति के साथ जमीन विवाद था. मामले को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. विनोद सिंह गांव में प्रधान की हैसियत से पंचायत की बैठक लेता था. विवादित जमीन बिहार के गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के नबीगढ़ में है. कई बार पंचायत बैठी और हर पंचायत में फैसला प्रकाश सिंह के खिलाफ गया था. प्रकाश नाराज होकर माओवादी दस्ते में चला गया. बरसात के दिनों में वह माओवादियों के दस्ते को लेकर गांव पंहुचा था और पंचायत करने वालों को खोजा था, लेकिन इस दौरान कोई घटना नहीं हुई. मृतक विनोद सिंह के भाई प्रमोद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि दस्ते के आने के बाद से ग्रामीण डर गए थे और प्रकाश से नाराज भी थे. हालांकि गांव में दस्ता आता जाता है, लेकिन प्रकाश सिंह के मामले में सभी डरे हुए थे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के किसानों की चिंता छोड़ सिंघु बॉर्डर पर कृषि मंत्री कर रहे नौटंकी: भाजपा

नए साल की पार्टी के दौरान बढ़ा विवाद
नए वर्ष की पार्टी के दौरान शराब के नशे में पंचायत को लेकर ही प्रकाश और विनोद में विवाद बढ़ गया और प्रकाश ने विनोद को गोली मार दी थी. इस दौरान पांच लड़कों ने यह देख प्रकाश को पकड़ लिया और टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव प्रकाश से नाराज था, वह किसी की बात नहीं मानता था.

गांव नहीं जाएगा प्रकाश और उसकी पत्नी का शव
प्रकाश और उसकी पत्नी का शव कुंडीलपुर ना जाकर चतरा के प्रतापपुर स्थित फलेंदा जाएगा. परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है जो अंतिम संस्कार कर सके. परिवार में चार छोटे-छोटे बच्चे है. फलेंदा प्रकाश का ससुराल है. अप्रैल महीने में विनोद की बेटी की शादी होने वाली थी. पूरा परिवार खेती पर निर्भर है.

मुख्यधारा से अलग है गांव
कुंडीलपुर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 75 किलोमीटर दूर है. यह इलाका मुख्य धारा से अलग है. गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है. यह इलाका माओवादियों का सुरक्षित मांद है. गांव में किसी भी व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है. 55 से 60 घरों के आबादी वाले में सिर्फ 02 के पास पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर है.

पलामूः जिला के मनातू प्रखंड के कुंडीलपुर में हुए तीहरे हत्याकांड मामले में पंचायत की भूमिका हैं. कुंडीलपुर में एक जनवरी की रात माओवादी प्रकाश सिंह उसकी पत्नी और गांव के प्रधान विनोद सिंह की हत्या कर दी गई थी. दरअसल प्रकाश सिंह ने विनोद को गोली मारी थी. जिसके बाद विनोद के परिजन और ग्रमीणों ने प्रकाश और उसकी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं ग्रामीणों ने प्रकाश सिंह के घर को भी जला डाला. घटना के करीब 40 घंटे बाद में मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शवों का पोस्टमार्टम किया गया. इस मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. जिसमें से चार को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.


जमीन विवाद को लेकर हुए पंचायत से नाराज था नक्सली
प्रकाश सिंह का गांव के अखिलेश सिंह नामक व्यक्ति के साथ जमीन विवाद था. मामले को लेकर गांव में कई बार पंचायत भी हुई. विनोद सिंह गांव में प्रधान की हैसियत से पंचायत की बैठक लेता था. विवादित जमीन बिहार के गया के इमामगंज थाना क्षेत्र के नबीगढ़ में है. कई बार पंचायत बैठी और हर पंचायत में फैसला प्रकाश सिंह के खिलाफ गया था. प्रकाश नाराज होकर माओवादी दस्ते में चला गया. बरसात के दिनों में वह माओवादियों के दस्ते को लेकर गांव पंहुचा था और पंचायत करने वालों को खोजा था, लेकिन इस दौरान कोई घटना नहीं हुई. मृतक विनोद सिंह के भाई प्रमोद सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि दस्ते के आने के बाद से ग्रामीण डर गए थे और प्रकाश से नाराज भी थे. हालांकि गांव में दस्ता आता जाता है, लेकिन प्रकाश सिंह के मामले में सभी डरे हुए थे.

इसे भी पढ़ें- झारखंड के किसानों की चिंता छोड़ सिंघु बॉर्डर पर कृषि मंत्री कर रहे नौटंकी: भाजपा

नए साल की पार्टी के दौरान बढ़ा विवाद
नए वर्ष की पार्टी के दौरान शराब के नशे में पंचायत को लेकर ही प्रकाश और विनोद में विवाद बढ़ गया और प्रकाश ने विनोद को गोली मार दी थी. इस दौरान पांच लड़कों ने यह देख प्रकाश को पकड़ लिया और टांगी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव प्रकाश से नाराज था, वह किसी की बात नहीं मानता था.

गांव नहीं जाएगा प्रकाश और उसकी पत्नी का शव
प्रकाश और उसकी पत्नी का शव कुंडीलपुर ना जाकर चतरा के प्रतापपुर स्थित फलेंदा जाएगा. परिवार में कोई भी सदस्य नहीं है जो अंतिम संस्कार कर सके. परिवार में चार छोटे-छोटे बच्चे है. फलेंदा प्रकाश का ससुराल है. अप्रैल महीने में विनोद की बेटी की शादी होने वाली थी. पूरा परिवार खेती पर निर्भर है.

मुख्यधारा से अलग है गांव
कुंडीलपुर प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर से करीब 75 किलोमीटर दूर है. यह इलाका मुख्य धारा से अलग है. गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है. यह इलाका माओवादियों का सुरक्षित मांद है. गांव में किसी भी व्यक्ति के पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं है. 55 से 60 घरों के आबादी वाले में सिर्फ 02 के पास पीएम आवास योजना के तहत पक्का घर है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.