पलामू: प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के सेकंड इन कमान सुशील उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सुशील उरांव के पास से पुलिस ने कई आधुनिक हथियार भी बरामद किया है. सुशील उरांव से पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों के टॉप अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. सुशील उरांव नक्सली संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा के बाद दूसरा सबसे बड़ा चेहरा है.
ये भी पढ़ें- Palamu News: टीएसपीसी के तीन नक्सली गिरफ्तार, हथियार समेत कई सामग्री बरामद, पुलिस का सर्च अभियान जारी
सुशील पर पलामू गढ़वा और लातेहार में कई बड़े नक्सली हमले को अंजाम देने का आरोप है. झारखंड की सरकार ने सुशील उरांव पर पांच लाख रुपए का इनाम रखा हुआ है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुशील उरांव द्वारा दी गई जानकारी के बाद कई इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है. फिलहाल इस मामले में पुलिस अधिक जानकारी देने से इनकार कर रही है.
इधर, मामले में नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद ने एक प्रेस रिलीज जारी किया है और सुशील उरांव को गिरफ्तार कर लेने की बात कही गई है. जेजेएमपी के कमांडर कर्मवीर ने प्रेस रिलीज जारी किया है. सुशील लातेहार के मनिका थाना क्षेत्र के मंधनिया का रहने वाला है. कुछ महीने पहले लातेहार में हुए एक हमले में जगुआर के डिप्टी कमांडेंट शहीद हो गए थे, इस घटना का सुशील उरांव मुख्य आरोपी में से एक है. सुशील उरांव पिछले एक दशक से नक्सल संगठन जेजेएमपी में सक्रिय है और वह पुलिस पर कई हमले का आरोपी है. सुशील ने नक्सली संगठन जेजेएमपी के बारे में पुलिस को कई बड़ी जानकारी दी है. जिसके बाद पलामू लातेहार और गढ़वा के इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है.