ETV Bharat / state

Naxalite In Palamu: 15 लाख के इनामी नक्सली इंदल गंझू ने पटना में किया आत्मसमर्पण, पलामू पुलिस करेगी पूछताछ - नक्सल हमले का एफआईआर दर्ज

झारखंड में आतंक का पर्याय माने जानेवाला माओवादियों का रीजनल कमांडर इंदल गंझू ने सरेंडर कर दिया है. इंदल पर पलामू और लातेहर के विभिन्न थानों में दर्जनों केस दर्ज हैं. पलामू पुलिस अब कुख्यात नक्सली कमांडर से पूछताछ करेगी.

http://10.10.50.75//jharkhand/14-April-2023/jh-pal-02-top-maoist-pkg-7203481_14042023153405_1404f_1681466645_835.jpg
Naxalite Surrendered In Patna
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:13 PM IST

पालमू: माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, माओवादियों के रीजनल कमांडर इंदल गंझू ने पटना में आत्मसमर्पण कर दिया है. इंदल गंझू पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इंदल मूल रूप से बिहार के गया के इमामगंज के इलाके का रहने वाला है. इंदल के आत्मसमर्पण के बाद पलामू पुलिस की एक टीम और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने के लिए पटना रवाना हो गई हैं.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Band: झारखंड बंद का पलामू में असर नहीं, माओवादियों की घोषणा पर पुलिस अलर्ट

पलामू पुलिस के भी अधिकारी इंदल गंझू से पूछताछ करेंगेः दरसअल तीन अप्रैल को चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादियों के टॉप पांच कमांडर मारे गए थे. इंदल गंझू भी इसी टीम का हिस्सा था. हालांकि वह इस मुठभेड़ के दौरान इलाके में मौजूद नहीं था. मुठभेड़ के दौरान इंदल गया के इमामगंज के इलाके में था. सुरक्षा एजेंसी के अनुसार इस मुठभेड़ की घटना के बाद इंदल ने आत्मसमर्पण किया है. इंदल को आशंका थी कि यदि वह सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ जाएगा या वह भी मारा जाएगा.

इंदल के सरेंडर से नक्सलियों की कमर टूटीः इंदल गंझू माओवादियों का रीजनल कमांडर है. झारखंड और बिहार में इंदल पर 70 से अधिक नक्सल हमले का एफआईआर दर्ज है. झारखंड के पलामू, चतरा, लातेहार में इंदल पर नक्सल हमले के मामले में एफआईआर दर्ज हैं. पलामू के मनातू, हरिहरगंज और नौडीहा बाजार में सबसे अधिक इंदल गंझू पर एफआईआर दर्ज हैं. नक्सली गौतम पासवान, अजित उर्फ चार्लीस के मारे जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इंदल गंझू या मनोहर गंझू को माओवादी मध्यजोन का टॉप कमांडर बनाया जा सकता है. इंदल गंझू के आत्मसमर्पण से माओवादियों की कमर टूट गई है.

पालमू: माओवादियों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, माओवादियों के रीजनल कमांडर इंदल गंझू ने पटना में आत्मसमर्पण कर दिया है. इंदल गंझू पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. इंदल मूल रूप से बिहार के गया के इमामगंज के इलाके का रहने वाला है. इंदल के आत्मसमर्पण के बाद पलामू पुलिस की एक टीम और सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ करने के लिए पटना रवाना हो गई हैं.

ये भी पढे़ं-Jharkhand Band: झारखंड बंद का पलामू में असर नहीं, माओवादियों की घोषणा पर पुलिस अलर्ट

पलामू पुलिस के भी अधिकारी इंदल गंझू से पूछताछ करेंगेः दरसअल तीन अप्रैल को चतरा के लावालौंग थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों के साथ हुए मुठभेड़ में माओवादियों के टॉप पांच कमांडर मारे गए थे. इंदल गंझू भी इसी टीम का हिस्सा था. हालांकि वह इस मुठभेड़ के दौरान इलाके में मौजूद नहीं था. मुठभेड़ के दौरान इंदल गया के इमामगंज के इलाके में था. सुरक्षा एजेंसी के अनुसार इस मुठभेड़ की घटना के बाद इंदल ने आत्मसमर्पण किया है. इंदल को आशंका थी कि यदि वह सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ जाएगा या वह भी मारा जाएगा.

इंदल के सरेंडर से नक्सलियों की कमर टूटीः इंदल गंझू माओवादियों का रीजनल कमांडर है. झारखंड और बिहार में इंदल पर 70 से अधिक नक्सल हमले का एफआईआर दर्ज है. झारखंड के पलामू, चतरा, लातेहार में इंदल पर नक्सल हमले के मामले में एफआईआर दर्ज हैं. पलामू के मनातू, हरिहरगंज और नौडीहा बाजार में सबसे अधिक इंदल गंझू पर एफआईआर दर्ज हैं. नक्सली गौतम पासवान, अजित उर्फ चार्लीस के मारे जाने के बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि इंदल गंझू या मनोहर गंझू को माओवादी मध्यजोन का टॉप कमांडर बनाया जा सकता है. इंदल गंझू के आत्मसमर्पण से माओवादियों की कमर टूट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.