पलामू: जिस परिवार ने माओवादियों को टॉप कमांडर दिया और लंबे अरसे तक लोकतंत्र का बहिष्कार किया. अब वह परिवार लोकतंत्र में आस्था जता रही है. हम बात कर रहे पलामू प्रमंडलीय मेदिनीनगर के महूदंड पंचायत में रहने वाले एक परिवार की. मेदिनीनगर से करीब 90 किलोमीटर दूर महूदंड पंचायत में टॉप माओवादी कमांडर अजय यादव और अमृत यादव के परिवार की बहू मीना देवी मुखिया पद का चुनाव लड़ रही है. मीना देवी अजय यादव के भतीजे शिवशंकर यादव की पत्नी है. शिव शंकर यादव ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
इसे भी परिवार: Jharkhand Panchayat Election: धनबाद के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान जारी
मारे गए हैं अजय यादव और अमृत यादव: अजय यादव और अमृत यादव माओवादियों का टॉप कमांडर था. 2015-16 में अजय यादव माओवादियों की आपसी लड़ाई में मारा गया था, जबकि अमृत यादव माओवादियों का सबजोनल कमांडर था. 2007-08 में पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में मारा गया था. इस परिवार से पांच से अधिक लोग नक्सल और नक्सली समर्थक होने के आरोप में जेल जा चुके हैं. अजय यादव के जिंदा रहते महूदंड के इलाके में कभी पुलिस पिकेट नहीं बन पाया था. यादव के मारे जाने के बाद इलाके में बड़ा बदलाव हुआ और लोग बड़ी संख्या में वोटिंग के लिए सामने आ रहे हैं.
माहौल बदलने की कर रहे बात: अजय यादव के भतीजे शिव शंकर यादव ने बताया कि इलाके का माहौल बदल चुका है, जिसने जैसा किया उसे वैसा फल मिल चुका है. इलाके में शांति है और वह लोकतंत्र में पूरी तरह से आस्था जाता रहा है. उसके परिवार की सदस्य इस चुनाव में खड़ी है और वह इलाके में बदलाव लाना चाह रहे हैं. इलाका कभी नक्सल प्रभावित हुआ करता था और उन्हीं नक्सलियों के परिवार के भी सदस्य अब माहौल बदलना चाह रहे हैं.