पलामूः हैदर नगर थाना क्षेत्र के जमुआ पंचायत की मुखिया अनीता देवी नक्सली मुखिया के घर सोमवार की रात करीब 12 बजे वर्दीधारी नक्सली घुस बैठे. इस दौरान उन्होंने घर में तोड़-फोड़ के साथ ही मुखिया के पति अरिवंद कुमार को भी जमकर पीटा.
ये भी पढ़ें-शांतिपूर्ण मतदान कराना बड़ी चुनौती, दूसरे चरण में 20 में से 15 सीटें हैं नक्सल प्रभावित
क्या है पूरा मामला
4 से 5 की संख्या में नक्सली मुखिया अनीता देवी के घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुस बैठे. जिसके बाद उन्होंने मुखिया को गोली मारने की धमकी दी और उनके पति अरविंद कुमार को घसीटकर बाहर ले आए. इन नक्सलियों ने अरविंद को लाठी-डंडे से जमकर पीटा. वहीं, अरविंद कुमार का कहना है कि इससे पहले उन्हें कभी किसी भी तरह की धमकी नहीं मिली थी और न ही लेवी की मांग की गई थी. वहीं, घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहोल है. वहीं, अरविंद कुमार का पलामू के मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.