पलामू: 22 जुलाई को सतबरवा थाना क्षेत्र के ढूलसुलमा में नागेश्वर सिंह हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. नागेश्वर सिंह की अपराधियों ने गला काटकर हत्या कर दी थी. मामले में परिजनों ने छह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के आरोप में नागेश्वर के पड़ोसी हरिकेश सिंह को गिरफ्तार किया है. हरिकेश की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तलवार को भी बरामद कर लिया है. जबकि पुलिस ने हत्या में सहयोग करने के आरोप में उमेश सिंह नाम के युवक को गिरफ्तार किया है.
अंधविश्वास में हत्या
पलामू एसपी अजय लिंडा ने बताया कि नागेश्वर सिंह की हत्या अंधविश्वास में की गई थी. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पहले हरिकेश की मां की मौत हो गई थी. जबकि कुछ महीने पहले एक और रिश्तेदार की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें- बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने बाबा मंदिर में की पूजा-अर्चना, की जिला प्रशासन की तारीफ
छापेमारी जारी
मामले में हरिकेश को नागेश्वर पर ओझा गुणी का शक था. इसी कारण उसने हत्याकांड को अंजाम दिया है. एसपी ने बताया कि हत्याकांड में शामिल अन्य दो आरोपी फरार हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.