पलामू: जिले के छतरपुर नगर पंचायत के खाटिन गांव के अरहर खेत से एक 10 साल के बच्चे का शव मिला है. बताया जा रहा है कि बच्चे की गला रेतकर नृशंस हत्या कर दी गई है. मौके पर छत्तरपुर पुलिस क अलावा सैकड़ों ग्रामीण लोग घटनास्थल पर पहुंचे. बच्चे की पहचान थाना क्षेत्र के खाटिन गांव निवासी राकेश कुमार के रूप में की गई है.
लोगों ने बताया कि यह बच्चा रविवार की शाम से ही अपने घर से गायब था. इसके साथ ही परिजन ओर आस पास के लोग इसे खोजबीन कर रहे थे. इस घटना से लोगों में विभिन्न तरह के चर्चा के साथ गांव में मातम पसरा है. आक्रोशित लोगों ने छत्तरपुर एनएच 98 मुख्य पथ को जाम कर दिया है.
ये भी पढ़े- साहिबगंज के सरकारी ब्लड बैंक में सिर्फ एक यूनिट खून बचा, संकट की घड़ी में कैसे दूर होगी मुसीबत
इस मामले में छत्तरपुर थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय ने बताया कि खाटीन गांव स्थित अरहर के खेत में एक बच्चा का शव मिलने की सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बरामद किया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.