ETV Bharat / state

पलामू के स्टोन माइंस में काम कर रहे रात्रि प्रहरी की हत्या, पुलिस ने किया मौका मुआयना - रेहेड़ा स्टोन माइंस पलामू

पलामू के रेहेड़ा स्टोन माइंस में एक रात्रि प्रहरी की हत्या कर दी गई. पुलिस ने मौका-मुआयना कर जांच शुरू कर दी है.

murder in stone mine of palamu
पलामू के स्टोन माइंस में काम कर रहे रात्रि प्रहरी की हत्या
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 3:20 PM IST

पलामू: दो वर्ष से स्टोन माइंस में काम कर रहे एक रात्रि प्रहरी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों को सुबह घटना की जानकारी मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने छतरपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

गला दबाकर हत्या की आशंकाः पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में थाने से महज दो किलोमीटर (किमी) दूर लोहराही गांव में शुक्रवार देर रात किसी वक्त एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. वे रेहेड़ा स्टोन माइंस में रात्रि प्रहरी का काम करते थे. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के करमा कला गांव निवासी 60 वर्षीय तुलसी चंद्रवंशी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि तुलसी दो वर्ष से माइंस में काम कर रहे थे, वह माइंस की देख रेख करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि होली की वजह से अन्य कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हुए थे जिसकी वजह से वह बीती रात अकेले ही माइंस के रात्रिप्रहरी के लिए बनी जगह पर सोए थे.

देखें खदानों में सुरक्षा इंतजाम पर समाजसेवी का बयान

शनिवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों की नजर तुलसी चंद्रवंशी के शव पर पड़ी. इसकी बाद उन्होंने घटना की सूचना परिजनों और छतरपुर पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी शेखर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस का अनुमान है कि तुलसी चंद्रवंशी को गला दबा कर हत्या की गई है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आकोश है.

चोरी की घटना से जुड़े हो सकते हैं तारः ग्रामीणों ने बताया की बीते सप्ताह कुछ चोर माइंस में चोरी करने के इरादे से आये थे, जिसे रात्रि प्रहरी तुलसी चंद्रवंशी ने पहचान लिया था. हालांकि उसके पास उस वक्त चोरी का कुछ भी समान बरामद नहीं होने की वजह से उन्हें माइंस के संचालक और अन्य कर्मियों के कहने से छोड़ दिया गया था. लोगों ने बताया कि होली के बाद इस मसले पर एक बैठक होने वाली थी. ग्रामीणों को शक है कि इस वारदात के तार चोरों से जुड़े हो सकते हैं. इधर रेहेड़ा स्टोन माइंस के संचालक ने मृतक के परिजनों को 17 लाख मुआवजा और 15 हजार प्रत्येक माह मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया है.


अपराधियों पर कार्रवाई की मांगः इधर समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने बताया कि छतरपुर के इलाके में माइनिंग गतिविधियां बेलगाम हैं. आज की घटना में जो भी माइंस संचालक है वो मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें और पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. इस मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया पति लवलेश यादव ने मृतक के परिजन के लिए मुआवजा और त्वरित जांच कर करवाई की मांग की है. इधर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा कि जो भी बातें सामने आ रहीं हैं. सभी विषयों पर पुलिस छानबीन कर रही है.

पलामू: दो वर्ष से स्टोन माइंस में काम कर रहे एक रात्रि प्रहरी की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों को सुबह घटना की जानकारी मिली. इसके बाद ग्रामीणों ने छतरपुर पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया.

ये भी पढ़ें-VIDEO: रांची में पुलिस वाले मना रहे थे जश्न.. तभी हुआ 'हमला..'

गला दबाकर हत्या की आशंकाः पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र में थाने से महज दो किलोमीटर (किमी) दूर लोहराही गांव में शुक्रवार देर रात किसी वक्त एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. वे रेहेड़ा स्टोन माइंस में रात्रि प्रहरी का काम करते थे. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के करमा कला गांव निवासी 60 वर्षीय तुलसी चंद्रवंशी के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि तुलसी दो वर्ष से माइंस में काम कर रहे थे, वह माइंस की देख रेख करते थे. ग्रामीणों ने बताया कि होली की वजह से अन्य कर्मचारी छुट्टी पर चले गए हुए थे जिसकी वजह से वह बीती रात अकेले ही माइंस के रात्रिप्रहरी के लिए बनी जगह पर सोए थे.

देखें खदानों में सुरक्षा इंतजाम पर समाजसेवी का बयान

शनिवार सुबह 6 बजे ग्रामीणों की नजर तुलसी चंद्रवंशी के शव पर पड़ी. इसकी बाद उन्होंने घटना की सूचना परिजनों और छतरपुर पुलिस को दी. इसके बाद थाना प्रभारी शेखर कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की. पुलिस का अनुमान है कि तुलसी चंद्रवंशी को गला दबा कर हत्या की गई है. घटना को लेकर ग्रामीणों में आकोश है.

चोरी की घटना से जुड़े हो सकते हैं तारः ग्रामीणों ने बताया की बीते सप्ताह कुछ चोर माइंस में चोरी करने के इरादे से आये थे, जिसे रात्रि प्रहरी तुलसी चंद्रवंशी ने पहचान लिया था. हालांकि उसके पास उस वक्त चोरी का कुछ भी समान बरामद नहीं होने की वजह से उन्हें माइंस के संचालक और अन्य कर्मियों के कहने से छोड़ दिया गया था. लोगों ने बताया कि होली के बाद इस मसले पर एक बैठक होने वाली थी. ग्रामीणों को शक है कि इस वारदात के तार चोरों से जुड़े हो सकते हैं. इधर रेहेड़ा स्टोन माइंस के संचालक ने मृतक के परिजनों को 17 लाख मुआवजा और 15 हजार प्रत्येक माह मृतक के परिजनों को देने का आश्वासन दिया है.


अपराधियों पर कार्रवाई की मांगः इधर समाजसेवी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने बताया कि छतरपुर के इलाके में माइनिंग गतिविधियां बेलगाम हैं. आज की घटना में जो भी माइंस संचालक है वो मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दें और पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. इस मौके पर मौजूद राजद प्रखंड अध्यक्ष व मुखिया पति लवलेश यादव ने मृतक के परिजन के लिए मुआवजा और त्वरित जांच कर करवाई की मांग की है. इधर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने कहा कि जो भी बातें सामने आ रहीं हैं. सभी विषयों पर पुलिस छानबीन कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2022, 3:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.