ETV Bharat / state

पलामूः डाली गांव के आदर्श पंचायत बनने पर सांसद ने दी बधाई, कहा- तेजी से होगा विकास

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 1:40 PM IST

पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम डाली बाजार में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने डाली गांव को आदर्श पंचायत और इसे प्रखंड बनाने को लेकर चर्चा की है.

MP Vishnu Dayal  Ram attended a meeting in Palamu
सांसद विष्णु दयाल राम

पलामू: छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत सांसद विष्णु दयाल राम ने डाली बाजार के कौशल नगर के बाजार में आयोजित एक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डाली गांव को आदर्श पंचायत बनाने में विश्वव्यापी पर्यावरणविद कौशल किशोर और मुखिया अमित जायसवाल की सबसे अहम भूमिका रही है. इन दोनों के कुशल और ईमानदार नेतृत्व और लोगों के प्रति समर्पण के कारण ही ऐसा संभव हो सका है. सांसद ने कहा कि आदर्श पंचायत बनने से पंचायत का चहुमुखी विकास होना तय है.

ये भी पढ़े-ं झारखंड जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा, आधिकारिक पुष्टि नहीं

उन्होंने इसके लिए मुखिया अमित कुमार और पर्यावरणविद कौशल किशोर को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार काम करने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर देश का विकास में सभी लोगों को उसका लाभ मिल रहा है.


डाली पंचायत को मिलेगा प्रखंड का दर्जा- सांसद

कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने सांसद को बुके देकर ओर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि डाली बाजार पंचायत को अब प्रखंड का दर्जा दिलाएंगे ताकि और तेजी से इसका विकास हो सके. वहां के मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि वे इस पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र, पार्क, बाजार, बिजली, शिक्षा, सड़क, पेयजल समेत सिंचाई की व्यवस्था कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आदर्श पंचायत के माध्यम से पंचायत में जलमीनार लगाकर पाइप लाइन से लोगों को घर तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे ताकि पेयजल की समस्या का स्थायी निदान हो सके.

पलामू: छतरपुर अनुमंडल अंतर्गत सांसद विष्णु दयाल राम ने डाली बाजार के कौशल नगर के बाजार में आयोजित एक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि डाली गांव को आदर्श पंचायत बनाने में विश्वव्यापी पर्यावरणविद कौशल किशोर और मुखिया अमित जायसवाल की सबसे अहम भूमिका रही है. इन दोनों के कुशल और ईमानदार नेतृत्व और लोगों के प्रति समर्पण के कारण ही ऐसा संभव हो सका है. सांसद ने कहा कि आदर्श पंचायत बनने से पंचायत का चहुमुखी विकास होना तय है.

ये भी पढ़े-ं झारखंड जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा, आधिकारिक पुष्टि नहीं

उन्होंने इसके लिए मुखिया अमित कुमार और पर्यावरणविद कौशल किशोर को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार काम करने में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी जो कहते हैं वह करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास पर देश का विकास में सभी लोगों को उसका लाभ मिल रहा है.


डाली पंचायत को मिलेगा प्रखंड का दर्जा- सांसद

कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल ने सांसद को बुके देकर ओर उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि डाली बाजार पंचायत को अब प्रखंड का दर्जा दिलाएंगे ताकि और तेजी से इसका विकास हो सके. वहां के मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने कहा कि वे इस पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र, पार्क, बाजार, बिजली, शिक्षा, सड़क, पेयजल समेत सिंचाई की व्यवस्था कराने का काम किया है. उन्होंने कहा कि आदर्श पंचायत के माध्यम से पंचायत में जलमीनार लगाकर पाइप लाइन से लोगों को घर तक पानी पहुंचाने का काम करेंगे ताकि पेयजल की समस्या का स्थायी निदान हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.