ETV Bharat / state

पलामू: दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार - molestation in palamu

पलामू जिले में दिव्यांग और बीमार नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. लड़की को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

molestation with Handicapped minor in Palamu
पलामू में दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म
author img

By

Published : Jul 10, 2020, 3:04 PM IST

पलामू: जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग और बीमार लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. लड़की को गंभीर हालत में पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. लड़की पिछले 6 महीने से बेड पर है और चलने फिरने में असमर्थ है.

लड़की की उम्र करीब 12 वर्ष है. घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है. लड़की घर में अकेले थी, इसी दौरान दो युवक पंहुचे थे. एक युवक ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद किया, जबकि एक युवक ने लड़की को अलग कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: रांची में न हो विकास दूबे जैसा प्रकरण, पुलिस कर्मियों का होगा कैरेक्टर वेरीफिकेशन

मुख्य आरोपी फरार हो गया है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग मुंह नहीं खोल रहे थे. पीड़िता को इलाज के लिए पीएमसीएच में लाया गया है.

पीएमसीएच में ही लड़की और उसके परिजनों ने मुंह खोला, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस के अनुसार घटना के बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लड़की की हालत बिगड़ने के बाद उसे पीएमसीएच में लाया गया. पुलिस पंचायत लगाने वाले लोगों को खोज रही है.

पलामू: जिले में चैनपुर थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग और बीमार लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है. लड़की को गंभीर हालत में पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. लड़की पिछले 6 महीने से बेड पर है और चलने फिरने में असमर्थ है.

लड़की की उम्र करीब 12 वर्ष है. घटना गुरुवार की शाम करीब चार बजे की है. लड़की घर में अकेले थी, इसी दौरान दो युवक पंहुचे थे. एक युवक ने घर के दरवाजे को बाहर से बंद किया, जबकि एक युवक ने लड़की को अलग कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें: रांची में न हो विकास दूबे जैसा प्रकरण, पुलिस कर्मियों का होगा कैरेक्टर वेरीफिकेशन

मुख्य आरोपी फरार हो गया है. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिवार के लोग मुंह नहीं खोल रहे थे. पीड़िता को इलाज के लिए पीएमसीएच में लाया गया है.

पीएमसीएच में ही लड़की और उसके परिजनों ने मुंह खोला, जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस के अनुसार घटना के बाद गांव में पंचायत बैठी. पंचायत में ही मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया, लेकिन लड़की की हालत बिगड़ने के बाद उसे पीएमसीएच में लाया गया. पुलिस पंचायत लगाने वाले लोगों को खोज रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.